Home ख़ास खबरें Blinkit का बड़ा ऐलान! चंद मिनटों में अब घर बैठे मिलेगा Decathlon...

Blinkit का बड़ा ऐलान! चंद मिनटों में अब घर बैठे मिलेगा Decathlon का प्रोडक्ट; जानें पूरी डिटेल

Blinkit: हाइपर-लोकल डिलीवरी कंपनी Blinkit अब अपने साइट पर Decathlon के प्रोडक्ट भी बेचने जा रही है, जिससे लाखों यूजर्स को फायदा होने जा रहा है।

0
Blinkit
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Blinkit: आपके फोन में भी कई ऐसे ऐप मौजूद होंगे जिसकी मदद से आप घर बैठ, फल सब्जियां या फिर किसी भी प्रकार के जरूरी सामान अपने घर मंगवा सकते है। इस बीच भारत की सबसे बड़ी और सबसे सुविधाजनक हाइपर-लोकल डिलीवरी कंपनी Blinkit के सीईओ ने अपने एक्स हैंडल पर बड़ी जानकारी दी है। दरअसल अब आप ब्लिकिंट की मदद से Decathlon उत्पाद महज 10 मिनट के अंदर मंगवा सकते है। मालूम हो कि Blinkit आपके घर पर 10 मिनटों में किसी भी प्रकार के सामान देने का वादा करता है। चलिए आपको बताते है कि इससे ग्राहकों को कैसे फायदा होगा।

Blinkit के सीईओ Albinder Dhindsa ने दी जानकारी

आपको बता दें कि इसकी जानकारी खुद Blinkit के सीईओ Albinder Dhindsa ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है। उन्होंने लिखा कि “डेकाथलॉन अब ब्लिंकिट पर उपलब्ध है! ग्राहक अब पुरुषों और महिलाओं के लिए खेल और जिम उपकरण, सर्दियों की आवश्यक वस्तुएं, योग की जरूरतें, यात्रा बैग और परिधान प्राप्त कर सकते हैं – सभी 10 मिनट में वितरित किए जाते हैं!

सबसे अच्छी बात यह है कि हमने उन सभी शहरों में डेकाथलॉन उत्पाद लॉन्च किए हैं, जहां हम डिलीवरी करते हैं। बरेली, रूड़की, भोपाल और अन्य शहरों के ग्राहक भी इस सुविधा का आनंद ले सकते हैं”।

ग्राहको को कैसा होगा फायदा

माना जा रहा है कि इस सुविधा के बाद ग्राहकों को काफी फायदा होने जा रहा है। मालूम हो कि Decathlon खेल और जिम उपकरण, सर्दियों की आवश्यक वस्तुएं, यात्रा बैग प्रोडक्ट से लेकर कई प्रकार के प्रोडक्ट प्रदान करता है। बता दें कि बड़ी संख्या में लोग Decathlon स्टोर पर जाते है। वहीं Blinkit के इस ऐलान के बाद ग्राहकों को काफी फायदा होने जा रहा है।

Blinkit ने एक्सचेंज और रिटर्न सुविधा की थी लॉन्च

आपको बताते चले कि पिछले महीने ही Blinkit ने एक्सचेंज और रिटर्न की सुविधा लॉन्च की थी। यह सुविधा ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए कपड़ों और जूतों जैसी चीजों पर लागू की गई है ताकि अगर ग्राहको को किसी प्रकार की आकार या फिट संबंधी समस्या आती है तो उसको दूर किया जा सके। वह भी महज 10 मिनटों में, मालूम हो कि अभी अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां 1 से 3 दिन रिटर्न या एक्सचेंज करने में लगाती है।

Exit mobile version