Twitter: देश और दुनिया में हजारों लाखों की संख्या में लोग हरोज ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं। ट्विटर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां लोग अपने विचार रखने के लिए स्वतंत्र है। ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के मालिक एलोन मस्क ने वेरीफाइड अकाउंट से ब्लूटिक हटाने की डेडलाइन का ऐलान कर दिया है।
इस डेट से हटाए जाएंगे ब्लू टिक
कंपनी के मालिक एलोन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर सत्यापित ब्लू टिक धारकों के अकाउंट से 20अप्रैल के बाद ब्लू टिक हटाए जाएंगे। एक ट्वीट करके उन्होंने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, “लेगेसी ब्लू चेकमार्क 20 अप्रैल से हटा दिए जाएंगे।” मस्क के इस ट्वीट के बाद ऐसा माना जा रहा है कि, 20 अप्रैल से सिर्फ ट्विटर ब्लू सर्विस लेने वाले लोगों के पास ही ब्लूटिक रहेगा बाकी सब लोगों का बुटीक हटा दिया जाएगा। बता दें कि, जो यूजर्स ट्विटर वेरिफाइड ब्लूटिक रखना चाहते हैं उन्हेंकंपनी द्वारा चलाई गई ब्लू सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।
ब्लू टिक के लिए देनी होगी फीस
ब्लू टिक सर्विस की शुरुआत 2009 से हुई थी। इस टिक के जरिए मशहूर हस्तियां जैसे पॉलीटिकल लीडर्स, सेलिब्रिटी आदि के अकाउंट को सत्यापित दिखाने के लिए ब्लूटिक दिया जाता था। पहले कंपनी इस सर्विस के लिए कोई भी चार्ज नहीं लेती थी लेकिन एलोन मस्क के ट्विटर को टेकओवर करने के बाद ट्विटर के मालिक ने इस सर्विस के लिए फीस वसूलने ऐलान कर दिया है। एलोन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद कंपनी में कई तरह के बड़े बदलाव किए गए थे।
Also Read: जींस उतारकर निक्की तंबोली ने दिए पोज तो खुली रह गई लोगों की आंखें
इतने रुपए देने होंगे
ऐसे में आपको बता दें कि ट्विटर की ब्लू टिक सर्विस के लिए आपको कितना चार्ज देना पड़ेगा अगर कोई यूजर ब्लू टिक चाहता है या उसके पास पहले से ही बुटीक है तो उसे तो ब्लूटीक सब्सक्रिप्शन लेना होगा। भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन 600 रुपए से शुरू होता है। वही मोबाइल यूजर्स के लिए यह 900 रुपए प्रति महीना है।