Home बिज़नेस Bonus Share News: निवेशकों की होने वाली है चांदी, ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स समेत...

Bonus Share News: निवेशकों की होने वाली है चांदी, ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स समेत कई कंपनियां देंगी डिविडेंड

Bonus Share News: अगर आपने इन शेयरों में निवेश किया है तो आपको तगड़ी कमाई हो सकती है। ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स समेत कई कंपनियां डिविडेंड देंगी।

0
Bonus Share News
Bonus Share News

Bonus Share News: साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में कई निवेशकों को कारोबारी हफ्ते के दौरान लाभ हुआ होगा, तो कई निवेशकों को इस दौरान नुकसान उठाना पड़ा होगा। ऐसे में अगर आप एक निवेशक हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल जनवरी 2024 के पहले हफ्ते में एक दो नहीं, बल्कि चार कंपनियां अपने डिविडेंड का ऐलान करेंगी। एनएसई वेबसाइट के अनुसार, इसमें कुल चार स्टॉक है, जिनमें ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स, अक्षर स्पिनटेक्स, नेस्ले इंडिया और पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज पूर्व-तिथि पर कारोबार करेंगे।

ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स (Allcargo Logistics)

लॉजिस्टिक्स कंपनी ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स ने 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की तारीख जनवरी 2024 निर्धारित की है। यहां पर आपको बता दें कि 3:1 बोनस इश्यू का मतलब है कि हर 1 शेयर पर तीन शेयर बोनस या मुफ्त दिए जाएंगे।

अक्षर स्पिनटेक्स डिविडेंड (Akshar Spintex)

अक्षर स्पिनटेक्स ने 1 रुपये के इक्विटी शेयर पर 0.01 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके लिए कंपनी ने 4 जनवरी 2024 की डेट निर्धारित की है। ये डिविडेंड एक महीने के अंदर किया जाएगा।

नेस्ले इंडिया स्टॉक विभाजन की डेट

नेस्ले इंडिया ने शेयर के उप-विभाजन के लिए इक्विटी शेयरधारकों की योग्यता तय करने के लिए 5 जनवरी की तारीख को निर्धारित किया है। बाजार की प्रमुख एफएमसीजी कंपनियों में से एक नेस्ले इंडिया 10 रुपये के इक्विटी शेयर पूरी तरह से भुगतान किए गए शेयरों को बांटा जाएगा।

पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज का स्टॉक विभाजित

पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज अपने शेयरों को 10 रुपये से 5 रुपये तक बांटेगी। कंपनी ने इसेक लिए 5 जनवरी 2024 की डेट को निर्धारित किया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version