Home ख़ास खबरें Business ideas: इस पक्षी का लाइसेंस मिलने से ही हो जाते हैं...

Business ideas: इस पक्षी का लाइसेंस मिलने से ही हो जाते हैं करोड़पति! खासियत जानकर उछल पड़ेंगे

Business ideas: अभी तक आपने अमीर होने के काफी अलग- अलग तरीके सुनें होंगे , लेकिन अगर आपको कहा जाए कि किसी पक्षी को पालने से भी आपकी किस्मत बदल सकती हैं , तो आप हैरान हो जाएंगे । आमतौर पर आपने लोगो को गाय , मुर्गी , बकरी आदि को पालते हुए देखा हैं। इस खबर के माध्यम से आपको इस बात की जानकारी मिलेगी कि भारत में एक ऐसा पक्षी भी हैं जिसे पालने का यदि सरकार से आपको लाइसेंस मिल जाएं तो आप अमीर बनने से दूर नहीं रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें : OMG! CANNES FILM FESTIVAL में आए सितारों को मिलता है इतना अजीब खाना, डिशेस जानकर पकड़ लेंगे सिर

कौन-सा है वह पक्षी

जिस पक्षी को पालने से आप रातों रात अमीर बन सकते हैं वह और कोई नहीं बल्कि तीतर हैं। तीतर एक ऐसा पक्षी नहीं है जिसे हम बिना किसी की अनुमति के नहीं पाल लें सकते है।  तीतर को पालने के लिए पहले सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है। इसके बाद ही कोई भी इसे पाल सकता हैं। तीतर की संख्या कम होने की वजह से इनकी डिमांड बाजार में काफी तेजी से फैल रही हैं। यदि आपको सरकार द्वारा इसे पालने के लिए अनुमति के तौर पर लाइसेंस मिल जाता है, तो आप कुछ ही समय बाद अमीर बन सकते हैं। इसके बाद जो भी किसान इस पक्षी को पालता है उसे काफी फायदा हो सकता हैं।

तीतर में होते है काफी सारे पोषक तत्व

तीतर पक्षी में काफी सारे पोषक तत्व देखने को मिलते हैं जैसे प्रोटीन , वसा , कारेबोहाइड्रेट और मिनिरल काफी ज्यादा मात्रा में होते हैं। इसी कारण के चलते इनकी डिमांड देश भर में काफी ज्यादा हो रही हैं और तीतर का पालन कर रहे किसीनों को इसे मुनाफा भी काफी ज्यादा होता हैं।

कारोबार कैसे करें शुरू

अगर आप भी तीतर का कारोबार करने की सोच रहे तो आपको ज्यादा अधिक पैसों की जरूरत नहीं पड़ेगी मात्र कुछ हजारों में आप इसकी शुरूआत कर सकते है और बाद में उसे होने वाले मुनाफे से आप अपने कारोबार को बढ़ा भी सकते हैं। कारोबार की शुरूआत में आप 5-6 तीतर का पालन कर सकत हैं। बाजार में सिर्फ तीतर का मांस बेचने से ही किसानों को लाखों का मुनाफा होता हैं। तीतर पक्षी की सबसे खास बात य़ह हैं कि यह पूरे साल में 300 के आस-पास अंडे देते हैं जिसे किसानों का काफी लाभ होता हैं। जिनकी डिमांड काफी ज्यादा होती है। इससे आप अमीर बन सकते हैं, क्योंकि तीतर की काफी डिमांड होती है। ऐसे में आप इससे अपना बिजनेस शुरु कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा में कांग्रेस नेता का बड़ा ऐलान, कहा- सरकार बनने पर 100-100 गज का प्लॉट मुफ्त में देंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Exit mobile version