Home बिज़नेस Canara Bank की FD पॉलिसी में हुआ बदलाव, 7 दिनों से 10...

Canara Bank की FD पॉलिसी में हुआ बदलाव, 7 दिनों से 10 साल के लिए डिपॉजिट करने पर ये होंगी नई ब्याज दरें

0
Canara Bank FD Interest Rates

Canara Bank FD Interest Rates: बैंक अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने पॉलिसी में थोड़े बहुत बदलाव करते रहते हैं। इसी क्रम में केनरा बैंक (Canara Bank) ने भी अपने फिक्स डिपॉजिट (FD) वाली पॉलिसी में थोड़ा बदलाव किया है और एक सार्थक कोशिश की है कि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित किया जाए। इस कड़ी में केनरा बैंक (Canara Bank) ने अपने शुरूवाती 7 दिनों से लेकर 10 साल तक में मैच्योर होने वाली FD पर आम नागरिकों के लिए 4% से 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों (सीनियर सिटिजन) के लिए 4% से 7.75% का ब्याज दर देने का निर्णय लिया है।

केनरा बैंक (Canara Bank) फिक्स डिपॉजिट (FD) की नई दरें

बता दें कि केनरा बैंक के नए पॉलिसी के तहत अब ब्याज दरें थोड़ी बढ़ जाएंगी। अब 7 से 45 दिनों तक के डिपॉजिट पर आम नागरिकों के लिए 4% तक के ब्याज दर का प्रावधान है तो वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये प्रावधान 4% के ही ब्याज दर के मिलने का है। चार्ट केजरिए आपको अन्य डिटेल बताने की कोशिश करते हैं।

समय आम आदमी के लिए ब्याज दरवरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर
7 से 45 दिन4%4%
46 से 90 दिन5.25%5.25%
91 से 179 दिन5.50%5.50%
180 से 269 दिन6.25%6.75%
270 दिन से 365 से कम6.50%7%
1 साल तक के लिए 6.90%7.40%
444 दिन तक के लिए 7.25%7.75%
1 साल से दो साल तक की अवधि के लिए 6.90%7.40%
2 साल से अधिक और तीन साल से तकम के समय के लिए 6.85%7.35%
3 साल से अधिक और 5 साल से कम के समय के लिए 6.80%7.30%
5 साल से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 6.70%7.20%

ये हैं केनरा बैंक (Canara Bank) के नियम

बता दें कि केनरा बैंक (Canara Bank) के इस फिक्स डिपॉजिट (FD) पॉलिसी के नियम के तहत ग्राहक 2 करोड़ रुपये तक की डिपॉजिट कर सकता है। वहीं अगर ग्राहक इसे समय से पहले ही लेने का निर्णय लेता है तो इसके लिए उसे 1% तक का जुर्माना भरना पड़ेगा। ये दरें 12 अगस्त 2023 से लागू की गई हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version