Home बिज़नेस Campa Cola की जोरदार वापसी से Coca-Cola ने घटाई कीमतें, Mukesh Ambani...

Campa Cola की जोरदार वापसी से Coca-Cola ने घटाई कीमतें, Mukesh Ambani ने शुरू किया प्राइसवार!

0
Campa Cola

Campa Cola: भारत के प्रमुख कारोबारियों में से एक मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani) लगातार अपने कारोबार को बढ़ा रहे हैं। ऐसे में मुकेश अंबानी ने एक समय पर मशहूर कोल्ड ड्रिंक ब्रांड कैंपा कोला (Campa Cola) में 3 नए वैराएटी पेश करने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि मुकेश अंबानी ने पिछले साल ही कोला इंडस्ट्री में उतरने का फैसला किया था। कैंपा कोला के बाजार में फिर से आने से बाजार की बाकी कंपनियों के बीच कीमतों को लेकर हलचल देखी जा रही है।

Campa Cola के 3 नए फ्लेवर

कोल्ड ड्रिंक मार्केट में रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट द्वारा कैंपा कोला को 22 करोड़ रुपये में खरीदा था। बीते 50 सालों से कैंपा कोला ब्रांड कैंपा कोला ने इस बार होली के बाद अपने सेगमेंट में 3 नए प्लेवर को लॉन्च करने का ऐलान किया था। कैंपा कोला ने ऑरेंज, लेमन और कोला फ्लेवर में ड्रिंक को पेश किया।

ये भी पढ़ें: UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स को दी खुशखबरी, मुफ्त में कर सकेंगे ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स अपडेट

कैंपा कोला के इस कदम से बाजार में बाकी कंपनियों जैसे पेप्सी, कोका-कोला और स्पाइट जैसे कोल्क ड्रिंक के साथ सीधी टक्कर होगी। आपको बता दें कि कैंपा कोला के बाजार में नए फ्लेवर पेश करने से और कोका-कोला द्वारा अपनी ड्रिक की कीमत कम करने से बाकी कंपनियों पर काफी दबाव बढ़ गया है।

Coca-Cola ने कम की कीमतें

उधर, देश में लगातार तापमान में बढ़ोतरी होने से और कैंपा कोला के 3 नए फ्लेवर पेश किए जाने के बाद से कोका-कोला ने कुछ राज्यों ने अपनी सॉफ्ट ड्रिंक की कीमतों में कमी की है। सॉफ्ट ड्रिंक की लगातार बढ़ती मांग और कैंपा कोला का फिर से बाजार में आना इसकी बड़ी वजह मानी जा रही है।

कोका-कोला ने जहां पर ड्रिंक का स्टॉक कम होता है, वहां पर 200ML की बोतलों की कीमत में 5 रुपये की कटौती की है। इसके बाद अब कोका-कोला की 200ML की बोतल की कीमत 10 रुपये हो गई है। वहीं, कोका कोला की कांच की बोतलें रखने वाले खुदरा विक्रेताओं द्वारा क्रेडिट डिपॉजिट को भी अब माफ कर दिया है।

ये भी पढ़ें: Salary Hike: सरकारी कर्मचारियों की मौज, पे स्केल में 20 फीसदी की बढ़ोतरी

 

Exit mobile version