Tuesday, December 24, 2024
Homeख़ास खबरें'हमारे पास 10 हजार से अधिक एप्लिकेशन…,' Zomato CEO Deepinder Goyal ने...

‘हमारे पास 10 हजार से अधिक एप्लिकेशन…,’ Zomato CEO Deepinder Goyal ने चीफ ऑफ स्टाफ नौकरी आवेदनों पर दी प्रतिक्रिया, जानें डिटेल

Date:

Related stories

Blinkit करने जा रहा होम शेफ सर्विसेज की शुरुआत, क्या Zomato और swiggy के लिए बनेगा सिर दर्द?

जोमैटो के लगातार घाटे में चलने के बाद इसके सीईओ दीपिंदर गोयल ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया है। वहीं इस इस्तीफे के बाद जोमैटो और ब्लिंकिट के बीच होम शेफ सर्विसेज को लेकर टक्कर होने वाली है।

Deepinder Goyal: आपसे कहा जाए की आपको किसी कंपनी में नौकरी दी जाएगी, लेकिन उसके लिए आपको पहले 20 लाख रूपये देने होंगे तो क्या आपका यकीन करेंगे? जी हां Zomato के CEO Deepinder Goyal ने एक ऐसी ही नौकरी के लिए एप्लिकेशन जारी किया है। जिसमे आपको काम करने के लिए 20 लाख रूपये की धनराशि देनी होगी। चलिए आपको बताते है कि इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

आवेदन पर Zomato CEO Deepinder Goyal ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि बीते दिन यानि 20 नवंबर को Deepinder Goyal ने इस आवेदन के बारे में जानकारी दी थी। वहीं आज उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर चीफ ऑफ स्टॉफ नौकरी से जुड़ी जानकारी देते हुए लिखा

“हमारे पास 10000 से अधिक एप्लिकेशन हैं। उनमें से बहुत से अच्छी तरह से सोचे-समझे, मिले जुले आवेदन है। जिनके पास सारा पैसा है। जिनके पास कुछ धन हो। जो लोग कहते हैं कि उनके पास पैसे नहीं हैं। जिनके पास वास्तव में पैसा नहीं है। वहीं आज शाम 6 बजे आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएगी”।

नौकरी पाने के लिए देने होंगे 20 लाख रूपये- Deepinder Goyal

दरअसल Deepinder Goyal ने अपने एक्स हैंडल पर बीते दिन एक पोस्ट डाला था जहां उन्होंने लिखा था कि “मैं अपने लिए एक चीफ ऑफ स्टाफ की तलाश कर रहा हूं”। जिसके कुछ देर ही जोमैटो सीईओ ने नौकरी से जुड़ी सभी जानकारी दे दी थी। दी जानकारी मैं जो सबसे ज्यादा आवेदकों और सोशल मीडिया यूजर्स को आकर्षित कर रहा है, वह है 20 लाख रूपये, दरअसल अगर किसी व्यक्ति का इस पद के लिए चयन हो जाता है तो उसे 20 लाख रूपये की धनराशि देनी होगी। हालांकि यह तभी मुमकिन हो पाएगा जब इस पद के लिए उस व्यक्ति को चुना जाएगा।

1 साल बाद मिलेंगे 50 लाख रूपये

आवेदन के शर्तों में कहा गया है कि “अपनी ओर से हम यह प्रदर्शित करना चाहते हैं कि हम यहां पैसे बचाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, हम आपकी पसंद की चैरिटी के लिए 50 लाख (चीफ ऑफ स्टाफ के वेतन के बराबर) का योगदान देंगे। दूसरे वर्ष से हम आपको सामान्य वेतन देना शुरू कर देंगे, निश्चित रूप से 50 लाख से अधिक, लेकिन कुछ के बारे में हम वर्ष 2 की शुरुआत में बात करेंगे”। हालांकि इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स Deepinder Goyal को लेकर ट्रोल भी कर रहे है।

Latest stories