Delhi NCR Property Rate: दिल्ली के बाद अब एनसीआर में लगातार प्रॉपर्टी के रेट बढ़ रहे है, जिसके कारण अब गुरूग्राम, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, जेवर, सोहना समेत कई जगहों पर प्रॉपर्टी के दामों में बारी बढ़ोतरी दर्ज की है। मालूम हो कि जेवर में दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट यानि नोएडा एयरपोर्ट का जल्द ही शुभारंभ होने जा रहा है। (Delhi NCR Property Rate) जिससे कारण यहां की जमीन की कीमतो में भारी इजाफा हुआ है। वहीं अब गुरूग्राम से सटे सोहना से भी लगातार प्रॉपर्टी के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। मालूम हो कि कुछ सालों पहले यहां पर कोई जमीन नहीं खरीद रहा था। चलिए आपको बताते है इसके पीछे की वजह (Delhi NCR Property Rate) ।
इन वजह से बढ़े प्रॉपर्टी के रेट
एक रिपोर्ट के मुताबिक बेहतर बुनियादी ढांचे, विशेष रूप से छह लेन वाली गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड रोड और दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे (डीएमआईसी) में इसके शामिल होने से प्रमुख आर्थिक केंद्रों से कनेक्टिविटी काफी बढ़ गई है। इससे रियल एस्टेट गतिविधि में तेजी आई है, खासकर आवासीय क्षेत्र में प्रॉपर्टी की मांग ज्यादा बढ़ गई है। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या यूपी के जेवर की तरह आने वाले वक्त में सोहना की भी मांग बढ़ने वाली है।
Sohna का भी Jewar जैसा हाल
बता दें कि भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट यूपी के जेवर में ही बन रहा है। इस एयरपोर्ट के बनने के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी इटरनेशल एयरपोर्ट पर दवाब काफी कम हो जाएगा। (Delhi NCR Property Rate) गौरतलब है कि एयरपोर्ट बनने के कारण जेवर और उसके आसपास के जमीन के दाम आसमान छू रहे है। वहीं अब माना जा रहा है कि Jewar की तरह ही Sohna का हाल होने वाला है क्योंकि यहां पर भी महज 1 साल के अंदर प्रॉपर्टी के दामों में करीब 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
1 साल के अंदर प्रॉपर्टी के दामों में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी
वर्तमान में, 1000 वर्ग फुट के अपार्टमेंट का औसत मासिक किराया 25000 रुपये से 30000 रुपये तक है। (Delhi NCR Property Rate) 15000 रुपये से 30000 रुपये तक की उल्लेखनीय वृद्धि। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019 में 20000 रेंज देखी गई। वहीं माना जा रहा है कि आने वाले 1 या 2 सालों में दामों में और भारी बढ़ोतरी हो सकती है।