Diwali 2024 Bank Holidays: दीपावली के वक्त लोगों के खर्चें काफी बढ़ जाते है जिसके कारण अनेक बार लोगों को बैंक के चक्कर लगाने पड़ते है। कई बार तो ग्राहकों को बैंकों के अवकाश को लेकर सही जानकारी नहीं होती है, इस कारण उनके जरूरी काम अटक जाते है, और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। चलिए इस लेख के माध्यम से आपको बताते है कि दिवाली से लेकर Bhai Dooj तक कितने दिन बैंक का अवकाश (Diwali 2024 Bank Holidays) रहने वाला है। ताकि आप अपना बैंक का कार्य समय से पहले निपटा ले।
दिवाली पर इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
5 दिन चलने वाले दिवाली पर्व की शुरूआत हो चुकी है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे है, बता दें कि विद्वानों के अनुसार इस बार दीवाली का पर्व 31 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा। मालूम हो कि त्योहारों के समय बैंक में भी काम का प्रेसर बढ़ जाता है। कई ग्राहकों के मन में यह सवाल रहता है कि आखिर दिवाली पर कितने दिन बैंक बंद रहेंगे, तो हम आपको बता दें कि इस बार 31 अक्टूबर, 2 नवंबर और 3 नवंबर को बैंकों की छुट्टी रहेगी (Diwali 2024 Bank Holidays)।
ऑनलाइन बैंकिंग पर कोई असर नहीं
बताते चले कि बैंकों में अवकाश के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यानि अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना चाहता है या फिर वह यूपीआई का इस्तेमाल आसानी से कर सकता है। (Diwali 2024 Bank Holidays) आसान भाषा में कहें तो आप अपने भाई बहनों को ऑनलाइन पैसे आसानी से ट्रांसफर कर सकते है।
एटीएम सेवाओं पर भी कोई असर नहीं
गौरतलब है कि त्योहार के वक्त बड़ी तादात में लोग एटीएम से निकासी करते है। वहीं बैंक कि छुट्टी के दौरान लोगों को एटीएम निकासी में भी किसी प्रकार समस्या नहीं आएगी। यानि लोग आसानी से पैसे निकाल सकेंगे, और Diwali का त्योहार को प्रसन्नता से मना पाएंगे।