Driving License Rule: अगर आप भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सोच रहे है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियमों को लेकर बदलाव किया है। नए नियम के अनुसार अब आपको क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में ड्राइविंग टेस्ट देने की जरूरत नहीं है। अब निजी संस्थान भी परीक्षण करके प्रमाण पत्र जारी कर सकता है। वहीं यह नया नियम 1 जून 2024 से लागू होगा।
निजी संस्थान के लिए जारी किए गए नए नियम
●नए नियम के अनुसार प्राइवेट ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के लए कम से कम 1 एकड़ की जमीन होनी चाहिए। वहीं कार के लिए ड्राइविंग सेंटर के पास कम से कम 2 एकड़ की जमीन होनी चाहिए।
●प्राइवेट ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर परीक्षण सुविधाओं के लिए सभी जरूरी चीजें उपलब्ध होनी चाहिए।
●ट्रेनर के पास हाई स्कूल डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए।
●ट्रेनर के पास कम से कम 5 साल का ड्राइविंग का अनुभव होना चाहिए।
●ट्रेनर को बायोमेट्रिक्स सूचना प्रौद्योगिकी प्रणालियों की भी जानकारी होनी चाहिए।
क्या होगी ट्रेनिंग पीरियड की समय सीमा?
नए नियम के अनुसार हल्के वाहन का परिक्षण 4 हफ्ते या न्यूनतम 29 घंटे में पूरा किया जाना चाहिए। वही इसे 2 पार्टस में बांटा गया है। इसमे थ्योरी सेक्शन 8 घंटे का होना चाहिए, जबकि प्रैक्टिकल 21 घंटे का होना चाहिए।
भारी वाहनों के लिए परिक्षण न्यूनतम 38 घंटे में पूरा किया जाना चाहिए। जिसमे 8 घंटे का थ्यौरी होना चाहिए। वहीं प्रैक्टिकल 31 घंटे का होना चाहिए। इसका परीक्षण 6 हफ्तों में होना चाहिए।
कितनी होगी ड्राइविंग लाइसेंस की फीस?
●अलग – अलग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अलग-अलग फीस तय की गई है।
●लर्नर लाइसेंस के लिए 200 रूपये देना होगा।
●लर्नर लाइसेंस रिनूअल के लिए 200 रूपये देना होगा।
●इंटरनेशन लाइसेंस के लिए 1000 फीस देनी होगी।
●स्थायी लाइसेंस के लिए भी 200 देना होगा।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे अप्लाई करें
●सबसे पहले https://parivahan.gov.in पोर्टल पर जाएं।
●होमपेज पर ड्राइविंग लाइसेंस के ऑप्शन पर क्लिक करें।
●आपके स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा। आप चाहे तो इसे डाउनलोड कर सकते है।
●फॉर्म में दिए गए सारे जानकारी को दर्ज करें।
●फॉर्म में दिए गए दस्तावेजों को अपलोड करें।
●आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों के माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है।
●आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आवश्यक दस्तावेज जमा करने और अपने ड्राइविंग कौशल का प्रमाण देने के लिए आरटीओ पर जाएँ।
सभी चरण पूरे करने के बाद आपको लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा।