EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने कहा कि केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 8.25 प्रतिशत की ईपीएफ दर अधिसूचित की है। ईपीएफओ ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से दी है। गौरतलब है कि सरकार द्वारा वित्त वर्श 2023-24 के लिए सरकार द्वारा EPF मेंबर्स को 8.25% की दर ब्याज का भुगतान किया जाएगा। मालूम हो कि नई दरें मई 2024 में अधिसूचित की गई थी।
EPFO ने दी जानकारी
आपको बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि ईपीएफओ ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी उन्होंने लिखा कि “ईपीएफओ ने पहले ही 8.25% प्रति वर्ष की दर से दावों का निपटान शुरू कर दिया है। ब्याज दर की गणना ईपीएफओ के ऋण और इक्विटी निवेश से आय के आधार पर की जाती है।
आम तौर पर ब्याज दर वित्तीय वर्ष (FY) की समाप्ति के बाद आगामी वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में घोषित की जाती है। यह सदस्यों को बेहतर लाभ के लिए हाल के वर्षों में घोषित की गई उच्चतम ब्याज दर है और अन्य सभी लघु बचत, जीपीएफ और पीपीएफ ब्याज दरों से काफी अधिक है”।
23.04 लाख से अधिक क्लेम का किया गया निपटारा
ईपीएफओ द्वारा दी जानकारी के अनुसार तदनुसार, 23,04,516 दावों का निपटान किया गया है और रुपये की राशि वितरित की गई है। प्रति वर्ष 8.25% की दर से घोषित नवीनतम ब्याज दर सहित सदस्यों को 9260,40,35,488 रुपये दिए गए है।
आपको बताते चले कि ब्याज दर ईपीएफओ की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज द्वारा निर्धारित की जाती है। गौरतलब है कि नियोक्ता द्वारा कर्मचारियों के पीएफ खाते में हर महीने एक तय रकम भेजी जाती है।