EPFO: अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO के सदस्य हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। ईपीएफओ ने पीएफ खाताधारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। गौरतलब है कि ईपीएफओ द्वारा पीएफ खाताधारकों की सैलरी में से एक तय रकम पीएफ में कटता है। और भविष्य के लिए जमा होता है। गौरतलब है कि EPFO ने ऑटोमैटिक फंड ट्रांसफर की सुविधा शुरू कर दी है। चलिए आपको बताते है इसे लेकर सारी जानकारी।
क्या है ऑटोमैटिक फंड ट्रांसफर नियम
आपको बता दें कि पहले पीएफ खाताधारक नौकरी छोड़ते थे तो उन्हें अपने पुरानी कंपनी के पीएफ के पैसों को नई कंपनी में ट्रांसफर करना होता था। इससे खाताधारकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। हालांकि अब ईपीएफओ की तरफ से नियम में बदलाव करके इसे सरल बना दिया गया है। यानि अब आपके पुराने कंपनी के पीएफ का पैसा ऑटोमैटिक ट्रांसफर हो जाएगा। यानि अब कर्मचारी का पैसा ट्रांसफर करने के लिए आवेदन नहीं करना होगा। गौरतलब है कि इन नियम को 1 अप्रैल 2024 से लागू कर दिया गया है।
किसे मिलेगा फायदा?
●कर्मचारी को पीएफ का पैसा ट्रांसफर करने के लिए आवेदन नहीं करना होगा।
●पीएफ का पैसा ट्रांसफर करने में पहले के मुकाबले कम समय लगेगा।
●कर्मचारी को अपने पुराने ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नही होगी। पीएफ का पैसा अपने आप ट्रांसफर हो जाएगा।
हालांकि यह सुविधा उन कर्मचारियों के लिए उपलब्ध होगी जिनका UAN और आधार नंबर ईपीएफओ के पास है। माना जा रहा है कि यह सुविधा कर्मचारियों के लिए बहुत ही लाभदायक है। वहीं कर्मचारी को इन बातों का भी ध्यान रखना होगा कि यूएन पोर्टल में आपके द्वारा दी गई जानकारी सही होनी चाहिए नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।