Monday, November 18, 2024
Homeबिज़नेससरकारी कर्मचारियों के लिए अहम ऐलान, EPFO ने जारी की एडवाइजरी; यहां...

सरकारी कर्मचारियों के लिए अहम ऐलान, EPFO ने जारी की एडवाइजरी; यहां देखें डिटेल रिपोर्ट

Date:

Related stories

UPS से लेकर OROP में संशोधन तक, जानें मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में 100 दिन के अंदर लिए गए सभी बड़े फैसले

Modi Government 100 Days: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम जारी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनी और पीएम मोदी समेत 65 से ज्यादा मंत्रियों ने 9 जून 2024 को पद व गोपनियता की शपथ ली थी।

EPFO News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) उन सभी कर्मचारियों के आर्थिक हितों की रक्षा करता है जिनके तनख्वाह से प्रोविडेंट फंड (PF) की रकम कटती है। इसी कड़ी में तय समय के अंतराल पर ईपीएफओ संगठन द्वारा सरकारी कर्मचारियों के लिए आवश्यक एडवाइजरी भी जारी की जाती रही है। ताजा जानकारी के अनुसार ईपीएफओ ने सभी सरकारी कर्मचारियों को साइबर क्राइम से सतर्क रहने की अपील की है। ईपीएफओ की ओर से स्पष्ट किया गया है कि सभी कर्मचारी फ्रॉड के मकसद से किए जाने वाले फोन कॉल, मैसेज से सतर्क हो जाएं अन्यथा वित्तिय नुकसान की संभावनाएं बढ़ सकती हैं।

EPFO की अहम एडवाइजरी

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से सभी कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की गई है। इस क्रम में संगठन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि अगर कर्मचारियों के पास किसी तरह के कॉल या मैसेज ईपीएफओ के नाम से किए जाते हैं तो उनसे बचने की जरुरत है। दरअसल स्कैम करने वालों ने नया तरीका निकाला है और वे कर्मचारियों को पीएफ अमाउंट का झांसा देकर उनसे ओटीपी व अन्य निजी जानकारी ले रहे हैं और उन्हें आर्थिक नुसकान पहुंचा रहे हैं। ऐसे में ईपीएफओ की ओर से सभी कर्मचारियों को सतर्क किया गया है कि वे इस तरह के किसी भी कॉल या मैसेज पर अपनी निजी जानकारी देने से बचें अन्यथा उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

कर्मचारियों के लिए अहम ऐलान

ईपीएफओ की ओर से कर्मचारियों के लिए एक और अहम ऐलान किया गया है। इसके तहत अब पीएफ कटाने वाले कर्मचारी किसी मुसीबत के वक्त में पीएफ के जरिए कटे पैसों की निकासी कर सकेंगे। दरअसल कोविड संक्रमण के भीषण दौर को देखते हुए ईपीएफओ की ओर से एडवांस निकासी की सुविधा पहले ही दी गई थी। इसके तहत कर्मचारी बच्चों की पढ़ाई, शादी, घर खरीदने या घर की मरम्मत कराने के लिए पीएफ अकाउंट में पड़े रकम को निकाल सकते हैं। वहीं अब ईपीएफओ कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने पर उन्हें पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने की सुविधा दे रहा है। इस निर्देश के तहत अगर कोई कर्मचारी महीने भर अपनी नौकरी पर नहीं जाते हैं तो वे पीएफ अकाउंट में जमा पड़े 75% रकम की निकासी आसानी से कर सकते हैं। दावा किया जा रहा है कि ईपीएफओ के इस कदम से वेतनभोगी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिल सकेगी और मुसीबत के वक्त में उन्हें पैसों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories