Home बिज़नेस EPFO News: क्या है लॉयल्‍टी-कम-लाइफ बेनेफि‍ट? जानें कैसे मिलेगा 50000 रूपये का...

EPFO News: क्या है लॉयल्‍टी-कम-लाइफ बेनेफि‍ट? जानें कैसे मिलेगा 50000 रूपये का बोनस

EPFO News: देशभर में कर्मचारियों ते वित्तीय भविष्य को सुरक्षति करने में ईपीएफओ यानि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की अहम भूमिका है

0
EPFO News
EPFO

EPFO News: देशभर में कर्मचारियों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षति करने में ईपीएफओ यानि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की अहम भूमिका है। यह रोजगार के बाद दीर्घकालिक वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करता है। हालांकि ज्यादातर सदस्यों तो ईपीएफओ के कुछ नियमों की जानकारी नही होती है। उनमे से एक है लॉयल्‍टी-कम-लाइफ बेनेफि‍ट। चलिए आपको बताते है कि लॉयल्‍टी-कम-लाइफ बेनेफि‍ट क्या होता है और आप इसका लाभ कैसे ले सकते है।

क्या है लॉयल्‍टी-कम-लाइफ बेनेफि‍ट?

लॉयल्‍टी-कम-लाइफ बेनेफि‍ट के पीएफ खाताधारकों को बोनस मिलता है। हालांकि इसका फायदा उन ही कर्मचारियों का होता है जो 20 सालों तक पीएफ अकाउंट में योगदान देते रहे हो। इस योगदान का लाभ लेने के लिए कर्मचारियों को उसी ईपीएफ खाते में योगदान जारी रखना सुनिश्चित करना होगा।

किसे मिल सकता है लाभ?

लॉयल्‍टी-कम-लाइफ बेनेफि‍ट के तहत 5000 रूपये तक के बेसिक सैलरी वाले लोगों को 30000 रूपये का लाभ मिलता है। वहीं जिनकी बेसिक सैलरी 5001 रूपये से लेकर 1000 रूपये के बीच है उन्हें 40000 हजार रूपये का फायदा मिलेगा। वहीं 10000 रूपये से अधिक बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को 50000 रूपये का फायदा मिलेगा।

इन बातों का रखें ध्यान

बता दें कि ईपीएफओ ग्राहकों को अपने पीएम खाते में सुचारू रूप से पैसा जमा करना होगा। अगर कोई कर्मचारी नौकरी छोड़ता भी है तो उसे अपनी पुरानी और नई कंपनी को सूचित करना होगा कि वह अपने पीएफ में निरंतर पैसा जमा करेंगे ईपीएफओ ग्राहकों के पास अपने सेवानिवृत्ति लाभों को बढ़ाने और ईपीएफओ द्वारा प्रस्तावित लॉयल्‍टी-कम-लाइफ बेनेफि‍ट का लाभ उठाने का अवसर है।

Exit mobile version