Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यFather's Day 2024: इस फादर्स डे को बनाएं खास, अपने पिता को...

Father’s Day 2024: इस फादर्स डे को बनाएं खास, अपने पिता को दें ये पांच वित्तीय उपहार, जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

पति-पत्नि को इन दिनों में नहीं बनाने चाहिए यौन संबंध, जानें क्या है शास्त्रीय नियम?

When to Avoid Sex: पुरुष और महिला, ब्रह्माण्ड के वो दो प्रमुख जीवित तत्व हैं जिनके कारण सृष्टि में मानव जीवन को आगे निरंतर रफ्तार मिलती है। पुरुष और महिला विपरीत लिंग के कारण स्वभाविक रूप से एक-दूसरे की ओर आकर्षित होते हैं और विवाह के उपरांत यौन संबंध भी बनाते हैं।

Father’s Day पर इन उपहारों के साथ अपने पिता के दिन को बनाएं खास, जानें क्यों महत्वपूर्ण है ये दिवस?

Father's Day 2024: "ईश्वर ने नवाजा है मुझे जिस कीमती तोहफे से, वह अनमोल तोहफा कोई और नहीं बल्कि सबसे प्यारे मेरे पापा हैं, जिनकी तरह दुनिया भर में कोई और नहीं।" इस तरह के ढ़ेर सारे कोट्स सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिलेंगे और इसकी वजह है देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मनाया जाने वाला खास दिन "फादर्स डे" जो कि दुनिया के ज्यादातर देशों में जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है।

Amazon Sale: Royal Enfield की इस खास Mens Jacket पर मिल रही भारी छूट, पहाड़ों का मजा हो जाएगा दोगुना

Amazon Sale: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बुलेट या अन्य गाड़ियों को रखने वालों के शौक के क्या ही कहने? उनके पास गाड़ी के साथ-साथ उसके लिए पूरी ड्रेस किट भी उपलब्ध होती है। अगर आपके पास भी रॉयल एनफील्ड की बुलेट या अन्य गाड़ियां उपलब्ध हैं और आप भी ड्रेस किट जैसे की जैकेट (Jacket) और ट्रैक सूट लेने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है।

गर्मियों में झटपट बनाएं Bread Dahi Vada, घरवालों से लेकर बाहरवाले तक हो जाएंगे फैंन

Bread Dahi Vada Recipe : इस आर्टिकल के जरिए आपको एक अलग तरीके से दही वडे बनाने की रेसिपी के बारे में जाननें को मिलेगा।

गर्मियों में पति को करना है खुश तो चुटकियों में ऐसे बनाएं Coffee Kulfi Recipe, तारीफ करने नहीं थकेंगे

Coffee Kulfi Recipe: गर्मियों के मौसम में लोग एक बार को खाना खाना छोड़ सकते हैं , लेकिन बिना कुछ ठंडा पिए रहने के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच सकते हैं।

Father’s Day 2024: पिता हमेशा अपने बच्चों और परिवार के लिए छत की तरह खड़ा रहता है। पिता सभी प्रकार की आपदाओं से अपने परिवार को बचाता है। अपने बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए पिता दिन-रात एक कर देता है। ताकि उनके बच्चों और परिवार पर कोई दुख न आए। गौरतलब है कि फादर्स डे कल यानि 16 जून को मनाया जाएगा। फादर्स डे 2024 लोगों के लिए अपने माता-पिता के प्रति अपना प्यार व्यक्त करने का एक अवसर है। चलिए आपको बताते है कि पांच वित्तीय उपहार के बारे में जो आप अपने पिता इस फादर्स डे के दिन गिफ्ट कर सकते है।

SIP में निवेश करके

यदि आपके पिता को म्यूचुअल फंड निवेश में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है, तो आप अपने पिता के लिए एक व्यवस्थित निवेश योजना (एसआईपी) शुरू कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू करने के लिए एसआईपी एक शानदार तरीका हो सकता है। इस सबसे बड़ा फायदा यह है कि कुछ सालों के बाद आपको एक मोटी रकम मिलेगी।

चल रहे लोन को चुका कर

मान लीजिए की आपके पिता का कोई लोन चल रहा है तो इस फादर्स डे आप उस लोन को चुका कर अपने पिता को एक अच्छा गिफ्ट दे सकते है। गौरतलब है कि न चुकाया गया कर्ज इंसान के दिमाग पर सबसे बड़ा बोझ होता है।

क्रेडिट कार्ड पर ऐड-ऑन की सुविधा दें कर

अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आप अपने बैंक से बात करके ऐड-ऑन कार्ड की रिक्वेस्ट कर सकते है। इसका फायदा है कि आपके पिता को भी एक क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा जिसकी मदद से वह कभी भी कुछ भी खरीद सकेंगे। विशेषकर वे लोग जो अपनी सेवानिवृत्ति की आयु पार कर चुके हैं और अपने बच्चों पर निर्भर हैं।

हेल्थ इंश्योरेंस

यदि आपके पिता के पास कोई सक्रिय स्वास्थ्य बीमा योजना नहीं है, तो यह आपके लिए उन्हें उपहार देने का सही अवसर है। गौरतलब है कि उम्र के साथ- साथ बीमारियां भी बढ़ती जाती है। इसलिए आप उपहार के रूप में अपने पिता को एक स्वास्थ्य बीमा योजना दे सकते है।

इमरजेंसी फंड

एक इमरजेंसी फंड जरूर खोलें, एक आपातकालीन फंड, जिसे आकस्मिकता फंड के रूप में भी जाना जाता है, अभूतपूर्व परिस्थितियों से निपटने में बेहद सहायक है, चाहे वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हों, दुर्घटनाएं हों, बेरोजगारी हो, या कोई अन्य अचानक आवश्यकता हो। उस वक्त इमरजेंसी फंड बहुत कारगर साबित होता है।

Latest stories