ITR: भारत में इस समय इनकम टैक्स Income Tax 2022-2023 की फाइल भरने का समय चल रहा है। इनकम टैक्स भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई तय की गई है। अभी भी टैक्सकर्ता के पास कुछ समय बचा है जिसमें वह अपनी आईटीआर Income tax Return फाइल को आसानी से भर सकते हैं। जो भी टैक्सकर्ता 2023-2024 ऐससमेंट ईयर के लिए ऑडिट नहीं कर रहे हैं, उनके लिए अभी आईटीआर की फाइल भरना बहुत जरूरी है। कई लोग अपनी आईटीआर फील करने के लिए सीए को हायर करते हैं। इसके बदले सीए उनसे पैसे भी मांगता है। लेकिन इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स दिए जाएंगे, जिसके चलते आप स्वयं से अपनी आईटीआर फाइल कर सकते हैं।
लास्ट तारीख और तारीख बढ़ने का न करें इंतजार
कुछ टैक्सपेयर अपनी आईटीआर की फाइल भरने की लेकर बहुत ज्यादा लापरवाही करते हैं। उनका माना है कि वह आखिरी डेट पर अपनी आईटीआर बड़ी आसानी से फील कर देंगे। साथ ही कुछ लोग टैक्स भरने की डेट आगे बढ़ने का इंतजार करते हैं। वह सोचते है कि इनकी तारीख अभी थोड़ी और एक्सटेंड होगी। लेकिन इनकम टैक्स की तरफ से बार-बार नोटिफिकेशन के माध्यम से उन्हें समय से पहले अपनी आईटीआर भरने की सलाह देते हैं।
इस तरह खुद करें अपनी आईटीआर की फाइलिंग
अधिकतर टैक्सपेयर को लगता है कि आईटीआर भरना बहुत मुश्किल काम होता है, परंतु ऐसा कुछ भी नहीं है। सराकरा के द्वारा जारी फॉर्म 16 , टीआएस , फॉर्म 26 एस की मदद से अब नकम टैक्स भरना कापी आसान टास्क हो गया है। इनकी मदद से आप खुद अपना टैक्स भर सकते हैं।
आईटीआर भरने की आसान प्रक्रिया
टैक्सपेयर को सबसे पहले इनकम टैक्स के ऑफिशियल साइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाना है।
साइट ओपन होने के बाद लॉग-इन और साइन-इन की मदद से अपना अकांउंट खोलना है।
अकाउंट ओपन होने के बाद ई-फाइल के ऑप्शन को चुन कर, ITR FILE के विकल्प पर क्लिक करना है।
उसके बाद अपने एसेसमेंट ईयर को चुनना है और सारी डिटेलस को फील करना है।
सारी डिटेलस भरने के बाद अपने यही फ़ॉर्म को भर कर अपनी सी सूचना भरनी है।
आखिरी में फॉर्म को दोबारा से रिचेक करना है और लास्ट में सबमिट का ऑप्शन क्लिक करना है।
अगर आपने रिटर्न के लिए क्लेम किया है, तो अपनी अकाउंट की सारी सूचना अच्छे से देख लेनी है। साथ में आपको अपने ईटीआर की वेरिफिकेशन करना भी आवश्यक है।
आप अपने आईटीआर के स्टेटस को आप अपने एकनॉलेजमेंट की मदद से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
इस प्रकार आपकी आईटीआर फाइल भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: Atiq Ashraf Murder Case की सुनवाई टली, अब 14 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुना जाएगा मामला, बहन आयशा ने दायर की थी याचिका
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।