Home बिज़नेस Financial Rules Change from 1st November: ट्रेन टिकट बुकिंग से लेकर क्रेडिट...

Financial Rules Change from 1st November: ट्रेन टिकट बुकिंग से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियमों तक, 1 नवंबर से बदल जाएंगे ये वित्तीय नियम

Financial Rules Change from 1st November: नवंबर का महीना शुरू होने वाला है। हर महीने की पहली तारीख को कई वित्तीय नियमों में बदलाव होते है।

0
Financial Rules Change from 1st November
फाइल फोटो प्रतीकात्कम

Financial Rules Change from 1st November: अक्टूबर का महीना लगभग खत्म हो चुका है। हर महीने की पहली तारीख को कई वित्तीय नियमों में बदलाव होते है। वहीं आगामी 1 नवंबर 2024 से भी कई वित्तीय नियमों में बदलाव होने जा रहा है। बता दें कि एलपीजी सिलेंडर, क्रेडिट कार्ड से लेकर ट्रेन टिकट बुकिंग को लेकर भी कई बदलाव होने जा रहे है। चलिए आपको बताते है कि 1 नवंबर से कौन से वित्तीय नियम में बदलाव होने जा रहे है। जो आपके जेब पर असर डाल सकता है (Financial Rules Change from 1st November)।

गैंस सिलेंडरों के दामों में बदलाव

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं और 1 नवंबर 2024 को सुबह 6 बजे से संशोधित कीमतें जारी की जा सकती हैं। जबकि 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में हाल के दिनों में कई बदलाव हुए हैं। 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि अब देखना होगा कि क्या घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में क्या कोई बदलाव आता है या नहीं।

टिकट बुकिंग नियमों में बदलाव

बड़ी संख्या में लोग ट्रेन की यात्रा करते है इसी बीच दिवाली, छठ पूजा से पहले रेलवे ने ट्रेन टिकट बुकिंग नियमों में बड़ा बदलाव किया है। मालूम हो कि पहले ट्रेन टिकट बुक करने की अवधि 4 महीने यानि 120 दिन की होती थी। (Financial Rules Change from 1st November) वहीं अब भारतीय रेलवे ने APR यानि एडवांस रिजर्वेशन पीरियड को घटाकर 2 महीने कर दिया है। यानि अब 4 महीने की जगह यात्री 2 महीने पहले टिकट बुक कर सकेंगे।

क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव

एसबीआई कार्ड ने वित्त शुल्क को संशोधित कर 3.75% प्रति माह कर दिया है। सभी असुरक्षित एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर, हालाँकि, यह बात शौर्य, रक्षा पर लागू नहीं होती है। यह नियम 1 नवंबर, 2024 से प्रभावी है। एसबीआई कार्ड वेबसाइट के अनुसार, वित्त शुल्क की वर्तमान दर लेनदेन की तारीख से 3.50% प्रति माह तक है (Financial Rules Change from 1st November)।

ATF और CNG-PNG के दामों में बदलाव

महीने की पहली तारीख को ऑइल कंपनियां एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और CNG-PNG के दाम भी संशोधित करती हैं। कंपनियों के दाम भी बढ़ा या कम कर सकती हैं। ATF का रेट बढ़ने पर हवाई यात्रा महंगी हो सकती है। वहीं CNG महंगी होने पर बस या ऑटो में सफर महंगा हो सकता है। PNG महंगी होने से पाइप के जरिए घर में आने वाली गैस महंगी हो जाएगी।

Exit mobile version