Home बिज़नेस Financial Year Closing: RBI का बैंकों को सख्त निर्देश, 31 मार्च तक...

Financial Year Closing: RBI का बैंकों को सख्त निर्देश, 31 मार्च तक निपटाएं सरकारी लेनदेन का हिसाब-किताब

0
Financial Year Closing

Financial Year Closing : देश के केंद्रीय बैंक यानि कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों को एक बड़ा आदेश दिया है। मौजूदा वित्त वर्ष (Financial Year Closing) 2022-23 अपने अंतिम चरण में है, अगले कुछ दिनों में नया वित्त वर्ष शुरू हो जाएगा। RBI ने अपने आदेश में कहा है कि सभी बैंकों की शाखाओं को 31 मार्च तक खुला रखना होगा। मौजूदा वित्त वर्ष के लिए सभी खातों की सालाना समाप्ति (फाइनेंशियल क्लोजिंग) की वजह से लिया गया।

बैंकों को करना होगा ये काम

आपको जानकारी के लिए बता दें कि हर साल 31 मार्च को वित्त वर्ष खत्म हो जाता है। ऐसे में आरबीआई ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वह इस महीने के सभी सरकारी लेनदेन को इसी महीने में हिसाब-किताब हो जाना चाहिए। इसका बैंकों को खास ध्यान रखना होगा। इस आदेश से साफ होता है कि रविवार को भी बैंकों का कामकाज होगा।

ये भी पढ़ें: Banking Crisis News: 2 हफ्तों में डूब गए 4 बैंक, पांचवें पर भी संकट, जानिए कैसे शुरू हुआ सिलसिला

RBI ने दिया ये बड़ा आदेश

आरबीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा है, सभी एजेंसी बैंकों को 31 मार्च 2023 को साधारण कामकाजी घंटों तक सरकार से जुड़े सभी लेनदेन अपनी नामित शाखाओं को खुला रखना होगा। आगे कहा गया है कि एनईएफटी और आरटीजीएस सिस्टम के जरिए लेनदेन 31 मार्च 2023 की रात 12 बजे तक जारी रहेगा।

इसके लिए किया जाएगा खास इंतजाम

इसके अलावा सरकारी चेकों के लिए 31 मार्च को एक विशेष प्रबंध किया जाएगा, जिसके लिए आरबीआई का भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग को उचित निर्देश दिया जाएगा। रिलीज में आगे कहा गया है कि सेंट्रल स्टेट एंड सरकार के लिए लेनदेन की रिपोर्टिंग के लिए रिपोर्टिंग विंडो 31 मार्च को रिपोर्टिंग विंडो 1 अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक खुले रहेगी। इसमें जीएसटी और टीआईएन 2.0 ई-रिसिप्ट्स लगेज फाइल अपलोड भी शामिल है।

ये भी पढ़ें: इन 5 खासियतों से दुश्मनों पर भारी पड़ रही नई Honda Shine 100 बाइक, देख Splendor Plus की बढ़ रही टेंशन!

 

Exit mobile version