Flying Electric Taxi: देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी में शुमार महिन्द्रा के मालिक आनंद महिन्द्रा Anand Mahindra सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अकसर सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं। जिसकी वजह से उनकी काफी तारीफ होती है। आनंद महिन्द्रा लोगों की भी काफी मदद करते हैं। एक बार फिर से आनंद महिन्द्रा खबरों में बने हुए हैं। इसकी वजह है एक Flying Electric Taxi।
Flying Electric Taxi को लेकर Anand Mahindra ने किया पोस्ट
इस टैक्सी को IIT Madras ने बनाया है। इसी से प्रेरित होकर आनंद महिन्द्रा ने एक पोस्ट किया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ” ईप्लेन कंपनी.. अगले साल तक उड़ने वाली इलेक्ट्रिक टैक्सी बनाने के लिए आईआईटी मद्रास में एक कंपनी का गठन किया जा रहा है…आईआईटी मद्रास दुनिया के सबसे रोमांचक और सक्रिय इनक्यूबेटरों में से एक बन गया है।
उनकी और पूरे भारत में महत्वाकांक्षी इनक्यूबेटरों की तेज़ी से बढ़ती संख्या की बदौलत, अब हम ऐसे देश के रूप में नहीं देखे जाते हैं, जहाँ वास्तविक इनोवेटर्स की कमी है…साहसिक आकांक्षाएँ मायने रखती हैं। किसी सीमा को स्वीकार न करें।”
Anand Mahindra का पोस्ट तेजी से हो रहा वायरल
Anand Mahindra के इस पोस्ट पर लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। आनंद महिन्द्रा के इस पोस्ट के साथ इस इलेक्ट्रिक टैक्सी की कुछ फोटो भी शेयर की हैं। इस पोस्ट पर अब तक 18 हजार व्यूज आ चुके हैं। वहीं कई सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।