Gautam Adani: भारत की तेजी से बढ़ती आर्थिक वृद्धि के पीछे कई बड़ी कंपनियों का योगदान भी शामिल हैं। ऐसे में देश के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी अपने बिजनेस को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। आपको बता दें कि बीते कारोबारी हफ्ते में 4 कंपनियों का मार्केट वैल्यू सबसे ज्यादा रहा है। इसमें गौतम अडानी की कंपनी का नाम भी शामिल है। सेंसेक्स में बीते कारोबारी हफ्ते के दौरान अडानी टोटल गैस के शेयर को अच्छा-खासा मुनाफा हुआ है।
कारोबारी हफ्ते में इनको हुआ मुनाफा
सेंसेक्स की 4 सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनियों को 82480.67 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इसमें सबसे लाभ अडानी टोटल गैस को हुआ। इनकी मार्केट कैप में इजाफा हुआ। पिछले कारोबारी हफ्ते के दौरान अडानी टोटल गैस को 22600 करोड़ रुपये का फायदा हुआ। वहीं, दूसरी तरफ, रिलायंस और टाटा की मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली।
एचडीएफसी बैंक की बढ़ी हैसियत
इसी दौरान इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक की मार्केट कैप में भी हैसियत बढ़ी है। एचडीएफसी बैंक का 33432.65 करोड़ रुपये पूंजीकरण बढ़कर 926,187.54 करोड़ रुपये हो गया है। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 17,144.18 करोड़ रुपये बढ़कर 4,96,067.07 करोड़ रुपये हो गई।
इन कंपनियों को हुआ घाटा
वहीं, इंफोसिस की मार्केट वैल्यू 9,236.74 करोड़ बढ़कर 6,41,921.69 करोड़ रुपये हो गई। इसके साथ ही हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट वैल्यू 17,246 करोड़ रुपये घटकर 5,98,758.09 करोड़ रुपये पर आ गया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।