Thursday, November 28, 2024
Homeख़ास खबरेंसबूतों की कमी! अडानी रिश्वत मामले में वरिष्ठ वकील Mahesh Jethmalani की...

सबूतों की कमी! अडानी रिश्वत मामले में वरिष्ठ वकील Mahesh Jethmalani की दो टूक, Gautam Adani पर लगे आरोपों को बताया काल्पनिक; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Gautam Adani: कुछ महीनों से Gautam Adani की किस्मत उनका साथ नहीं दे रही है, वहीं किसी ने किसी मुसीबत में फंसते जा रहे है। मालूम हो कि अडानी रिश्वत मामला पूरी तरह से गरमाया है। वहीं इसे लेकर जमकर सियासत भी हो रही है। विपक्ष लगातार अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी पर आरोप लगा रहा है। इसी बीच भारत के मशहूर वकील Mahesh Jethmalani ने अडानी रिश्वत मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और सभी आरोपों को काल्पनिक बताया है। गौरतलब है कि अमेरिका की एक कोर्ट ने गौतम अडानी के भतीजे सागर अडानी और अन्य अधिकारियों पर रिश्वत देने का आरोप लगाया था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के वकील महेश जेठमलानी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

Gautam Adani मामले पर Mahesh Jethmalani की दो टूक

आपको बता दें कि बीते दिन महेश जेठमलानी ने गौतम अडानी रिश्वत मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्हें अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो जारी कर लिखा कि “अडानी के खिलाफ अमेरिकी अभियोग दावों पर आधारित है, तथ्यों पर नहीं, भारत में रिश्वत का कोई मामला सामने नहीं आया है, केवल रिश्वत देने की काल्पनिक आरोप है।

अमेरिका की DOJ डीओजे बिना सबूत के यह निष्कर्ष निकालता है कि बांडधारकों को संभावित उल्लंघनों के बारे में जानकारी नहीं थी। यह पूरी तरह से राजनीतिक है”।

महेश जेठमलानी ने कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप

वरिष्ठ वकील ने आगे कहा कि “कांग्रेस और इंडिया गठबंधन द्वारा इस मामले को एक उपकरण का रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। उनका मकसद महाराष्ट्र विधानसभा में हार के बाद उनका ध्यान भटकाने का एक स्पष्ट प्रयास है। यह देश हित में नहीं है। मालूम हो कि गौतम अडानी पर लगे आरोपों के बाद कांग्रेस बीजेपी और गौतम अडानी पर लगातार हमलावर नजर आ रही है”।

मुकुल रोहतगी का Mahesh Jethmalani और सागर अडानी पर बयान

वरिष्ठ वकील और पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने भी अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बड़ा दावा करते हुए, अडानी ग्रुप पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि “मैने यूएस कोर्ट द्वारा आरोपपत्र को देखा है। कोर्ट ने कुल 5 आरोप लगाए है। जिसमे 1 और 5वां सबसे महत्वपूर्ण है, जिसमे Gautam Adani और Sagar Adani का नाम नहीं है। गौरतलब है कि इस मामले ने पूरा राजनीतिक रूप ले लिया है, इसपर जमकर सियासत भी हो रही है।

Latest stories