Gautam Adani: कुछ दिनों से हिंडनबर्ग और गौतम अडानी विवाद काफी चर्चाओं में है। यह विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसका सीधा असर गौतम अडानी के शेयर्स पर पड़ा है। जिसके कारण वे अर्श से फर्श पर आ गए हैं। एक समय पर गौतम अडानी दुनिया के टॉप 5 अरबपतियों में एक थे। आज आलम यह है कि गौतम अडानी अमीरों की टॉप 20 की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। आज वो 21वें पायदान पर पहुंच गए हैं और उन्हें लगभग 88 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है।
अडानी के शेयर्स में गुरुवार के भी जारी रहा गिरावट का दौर
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के कारण गौतम अडानी के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। गुरुवार को भी यह सिलसिला जारी रहा और गौतम अडानी की नेटवर्थ में करीब 11 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के बाद गौतम अडानी दुनिया के टॉप 20 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए। चीन के अरबपति झोंग शानशान भी उन्हें पछाड़कर आगे निकल गए हैं।
ये भी पढ़ें: FPO रद्द होने के बाद एक्शन में आया RBI, बैंकों से मांगी ADANI GROUP के कर्जों की रिपोर्ट
हिंडनबर्ग रिपोर्ट का क्या हुआ असर
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर थे। 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई जिसका असर उनके शेयर्स पर पड़ा और गौतम अडानी दुनिया के टॉप 5 अमीरों की लिस्ट से बाहर होकर सातवें नंबर पर पहुंच गए। उसके बाद वो टॉप 10 की लिस्ट से बाहर होकर 15वे सबसे अमीर कारोबारी बन गए। आज आलम यह है कि वो टॉप 20 से बाहर होकर 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
कितना हुआ गौतम अडानी का नुकसान
अगर गौतम अडानी के नुकसान की बात करें तो बता दें कि गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर्स में गिरावट आने की वजह से उनकी दौलत 10.7 बिलियन डॉलर से ज्यादा गिर गई। भारतीय रुपयों में यह रकम 88 हजार करोड़ है। यानी गौतम अडानी को लगभग 88 हजार करोड़ का नुकसान हुआ। देखा जाए तो हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले उनकी कुल दौलत लगभग 59.2 बिलियन डॉलर थी जो हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद 57.7 बिलियन डॉलर खत्म हो चुकी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।