GDP Growth: बीते दिन यानि 30 अगस्त को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2024 – 25 के अप्रैल से जून तिमाही के लिए GDP Growth 6.7 प्रतिशत रहा। हालांकि आरबीआई द्वारा पहली तिमाही के आंकड़े से कम है। बता दें कि आरबीआई पहली तिमाही के लिए जीडीपी ग्रोथ 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। बता दें कि नतीजे आने के बाद RBI Governor शक्तिकांत दास ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
RBI Governor ने दी अपनी प्रतिक्रिया
मीडिया से बात करते हुए RBI Governor शक्तिकांत दास ने कहा कि “इस साल पहली तिमाही के लिए GDP Growth का अनुमान 7.1% था। लेकिन राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जो वास्तविक संख्या बताई गई है वह 6.7% है। अब, 6.7% यह आभास देगा कि यह 7.1% से कम है। मुझे लगता है कि सभी क्षेत्रों में, पहली तिमाही में वृद्धि 7% से अधिक है। दो पहलुओं ने इसे थोड़ा नीचे खींच लिया है, एक सरकारी व्यय है, जो केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों का व्यय है। दूसरी चीज जो थोड़ी कम थी वह कृषि थी, जो लगभग 2% या उससे अधिक की दर से बढ़ी”।
इन सेक्टरों में गिरावट के कारण घटी जीडीपी
भारत के दो सबसे अहम सेक्टर एग्रीकल्चर और माइनिंग में भारी गिरावट देखी गई। एग्रीकल्चर सेक्टर के पहली तिमाही यानि अप्रैल- जून के बीच ग्रोथ सेक्टर घटकर 2 फीसदी रहा। जबकि फिस्कल ईयर 2024 की पहली तिमाही में यह 3.7 फीसदी थी। हालांकि पब्लिक सेक्टर में ग्रोथ अच्छी देखने को मिली है। इसके अलावा मैन्युफैक्चरिंग, पब्लिक एडमिन एंड सर्विस और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में अच्छी ग्रोथ हुई है।
आरबीआई ने GDP ग्रोथ 7.2 रहने का अनुमान जताया
बता दें कि आरबीआई ने 2024-25 के लिए GDP Growth 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। आरबीआई ने Q1 के लिए जीडीपी ग्रोथ 7.1 फिसदी जताया था हालांकि जीडीपी ग्रोथ 6.7 फीसदी रहा। वहीं Q2 में आरबीआई ने 7.2 फीसदी, Q3 के लिए 7.3 फीसदी और Q4 के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान 7.2 फीसदी रखा है।