Wednesday, November 6, 2024
Homeबिज़नेसGo First News: गो फर्स्ट की खुद को दिवालिया घोषित करने वाली...

Go First News: गो फर्स्ट की खुद को दिवालिया घोषित करने वाली अर्जी पर 4 मई को सुनवाई, 5000 कर्मचारियों की नौकरी पर संकट

Date:

Related stories

पहले Twitter, अब White House! Donald Trump की जीत के बाद Elon Musk की ‘Sink’ उपमा पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया; पढ़ें

Elon Musk on Donald Trump Win: अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में Tesla के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने खूब दिलचस्पी ली है। एलन मस्क ने रिपब्लिक पार्टी (Republican Party) के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में खुलकर प्रचार किया।

Go First News: भारत के मशहूर कारोबारी समूह वाडिया ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइंस कंपनी गो फर्स्ट इस वक्त एक बड़े संकट से जूझ रही है। ऐसे में गो फर्स्ट (Go First News)
ने खुद को वित्तीय तौर पर दिवालिया घोषित करने का आवेदन दायर किया है।

गो फर्स्ट की अर्जी पर सुनवाई

गो फर्स्ट एयरलाइंस ने नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (एनसीएलटी) में अपनी मर्जी से अपने आपको दिवालियां घोषित करने के लिए 2 मई मंगलवार को एक अर्जी दाखिल की है। वहीं, इस संबंध में वाडिया समूह ने कहा कि वह अब गो फर्स्ट के लिए वित्तीय कार्यों को पूरा करने में सक्षम नहीं है। ऐसे में इस अर्जी पर एनसीएलटी 4 मई गुरुवार को सुनवाई करेगा।

ये भी पढ़ें: सरकारी दफ्तरों के चक्करों से मिलेगी मुक्ति, जन्म से लेकर मरने तक के सभी दस्तावेज इस Government Portal पर होंगे अपडेट

इन बैंकों पर की बढ़ सकती है मुश्किलें

उधर, गो फर्स्ट कंपनी को कर्ज देने वाले बैंक इस समय एक बड़े खतरे की ओर जा रहे हैं। एक जानकारी के मुताबिक, गो फर्स्ट एयरलाइंस पर करीब 6521 करोड़ रुपये का कर्ज की देनदारी है। जिन बैंकों ने गो फर्स्ट कंपनी को कर्ज दिया है, उनमें एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ICICI बैंक और डौचे बैंक शामिल हैं।

गो फर्स्ट के सीईओ ने दी ये सफाई

गो फर्स्ट के सीईओ कौशिक खोना ने कहा कि इंसोलवेंसी के लिए अप्लाई करने का मतलब ये नहीं है कि एयरलाइंस को बेचने की तैयारी की जा रही है। साथ ही एयरलाइंस को इस कारोबार से बाहर निकालने की भी कोई योजना नहीं है। एयरलाइंस इस मुश्किल समय में अपने कर्मचारियों के साथ ही बैंक के लोन और एयरलाइन को खस्ताहाल स्थिति से बाहर निकालने के लिए कंपनी लगातार कोशिश कर रही है। खोना ने कहा कि एयरलाइन इस मामले में किसी भी आपातस्थिति से निपटने के लिए सिंगापुर में एक मध्यस्थता कर रही है।

प्रैट एंड व्हिटिनी पर भड़की कंपनी

गो फर्स्ट ने अपने बयान में कहा कि प्रैट एंड व्हिटिनी की तरफ से विमानों के इंजनों की आपूर्ति अभी तक नहीं की है। ऐसे में गो फर्स्ट एयरलाइन के 50 फीसदी विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं।

50 फीसदी उड़ानों पर लगी रोक 

आपको बता दैं कि एयरलाइन ने 3 मई से 5 मई तक के लिए सभी घरेलू उड़ानों पर रोक लगा दिया है। साथ ही बताया जा रहा है कि एयरलाइन के पास अब विमानों में ईंधन भरने के लिए भी पैसा नहीं बचा है। इसके अलावा गो फर्स्ट एयरलाइन 8 लोकेशन के लिए 200 से अधिक विमानों का संचालन भी करती है।

5000 कर्मचारियों की नौकरियों पर संकट

वहीं, गो फर्स्ट एयरलाइन के खुद को दिवालिया घोषित किए जाने वाली अर्जी दाखिल करने के बाद अब गो फर्स्ट एयरलाइन के 5000 कर्मचारियों की नौकरी पर संकट खड़ा हो गया है। हालांकि, इस पर कहा गया है कि कंपनी के प्रमोटरों की तरफ से अब तक इस कंपनी में 6500 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इसमें से सिर्फ अप्रैल महीने में ही 290 करोड़ रुपये एयरलाइन में लगाएं गए हैं।

ये भी पढ़ें: 6000 से कम कीमत पर लॉन्च हुआ Infinix Smart 7 HD स्मार्टफोन, स्टोरेज और बैटरी को देख खरीदने का करेगा मन

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here