Home देश & राज्य Gold-Silver Rates Today: शादी के सीजन में सोने के बढ़े हुए भाव...

Gold-Silver Rates Today: शादी के सीजन में सोने के बढ़े हुए भाव ग्राहकों के लिए बने आफत, जानें कितने में बिक रहा

0

Gold-Silver Rates Today: सोने चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। लेकिन जिस रफ्तार से सिल्वर और गोल्ड के दाम बढ़ रहे हैं , उसने सभी को हैरान किया हुआ है। शादियों के सीजन में सोने और चांदी को काफी खरीदा भी जाता है। अगर आप भी सोने और चांद को खरीदना चाहते हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए ही है क्योंकि आज हम आपको ताजा सोने और चांदी के दामों के बारे में बताने जा रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी के दामों पर नजर डालें तो सोना 60,910 रुपये प्रति 10 ग्राम से निकलकर 60,926 रुपये तक पहुंच गया है। वहीं,अंतरराष्ट्रीय पर सोने चांदी के दाम 0.18 प्रतिशत बढ़कर 2014.50 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचे हैं। 24 कैरेट सोने की कीमत पर नजर डालें तो ये 61,240 रुपये बिक रहा है, वहीं 22 कैरेट सोना 56,090 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है। वहीं चांदी की अगर बात करें तो चांदी 72,600 रुपये प्रतिकिलो की कीमत से बिक रही है। चांदी पर 600 रुपए बढ़े हैं।

ये भी पढ़ें: 6000 से कम कीमत पर लॉन्च हुआ Infinix Smart 7 HD स्मार्टफोन, स्टोरेज और बैटरी को देख खरीदने का करेगा मन

कितने कुपए कैरेट बिक रहा सोना

Gold PurityRate as per 10 Grams
99.9 Purity (24 Carat)Rs. 60,168
91.6 Purity (22 Carat)Rs. 55,114
75.0 Purity (18 Carat)Rs. 45,126

बड़े शहरों में सोने चांदी के दाम

City22K Gold in Rupees24K Gold in RupeesSilver in Rupees
चेन्नई56,33061,44080,200
मुंबई55,85060,93076,000
दिल्ली56,00061,08076,000
कोलकाता55,85060,93076,000
बेंगलुरु55,90060,98080,200
हैदराबाद55,85060,93080,200
पुणे55,85060,93076,000
अहमदाबाद55,90060,98076,000
सूरत55,90060,98076,000
जयपुर56,00061,08076,000
लखनऊ56,00061,08076,000
पटना55,90060,98076,000
नागपुर55,85060,93076,000
चंडीगढ़56,00061,08076,000
भुवनेश्वर55,85060,82080,200
गुड़गांव56,00061,08076,000
गाजियाबाद56,00061,08076,000
नोएडा56,00061,08076,000

SMS से कैसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम

सोने और चांदी के दाम जानने के लिए 8955664433 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इस नंबर पर आप जैसे ही कॉल करेंगे आपको वैसे ही सिल्वर और गोल्ड के दामों की जानकारी मिल जाएगी।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। ज्ञात हो कि मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा काम है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट की सलाह लें। DNP News Network/Website/Writer  के द्वारा यहां किसी को भी पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती है। किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए DNP News Network/Website/Writer उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version