Friday, December 20, 2024
Homeबिज़नेसGold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दाम...

Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दाम पड़े फीके, ये रहे आपके शहर के ताज़ा रेट्स

Date:

Related stories

Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के दाम में हल्की गिरावट देखने को मिली है। वहीं चांदी के भाव सोमवार की तरह आज मंगलवार को भी स्थिर रहा। ऐसे में देखा जाए तो आज मंगलवार 29 अगस्त को 22 कैरेट का सोना प्रति 10 ग्राम 54,600 रुपए की भाव से खुला। वहीं 24 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम 59,550 रुपए के भाव से खुला। 

वहीं बीते कल सोमवार को 22 कैरेट सोने का भाव 54,650 प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला था, जबकि 24 कैरेट का सोना 59,600 रुपए के रेट से ओपन हुआ था। इसका मतलब ये है, कि गोल्ड का दाम में 50 रुपए की गिरावट आई है। 

भारत के मुख्य शहरों में सोने के रेट आज प्रति 10 ग्राम कुछ इस प्रकार हैं–

शहर22 कैरेट (10 ग्राम)24 कैरेट ( 10 ग्राम)
चेन्नई5475059750
मुंबई5445059400
दिल्ली5460059550
कोलकाता5445059400
अहमदाबाद5450059450

भारतीय सर्राफा बाजार में बढ़ रहे हैं चांदी के दाम 

भारतीय सर्राफा बाजार में चांदी के दाम में कोई परिवर्तन नहीं देखी गई है। ऐसे में आज 29 अगस्त मंगलवार को चांदी प्रति किलो 76,900 रुपए के भाव से खुला। देखा जाए तो इस हफ्ते चांदी के दाम में बंपर उछाल देखने को मिला था। ऐसे में इस हफ्ते अनुमान लगाया जा रहा है, कि चांदी सस्ती होगी। 

बात करें भारत के मुख्य शहरों की तो यहां चांदी के रेट आज प्रति किलोग्राम कुछ इस प्रकार हैं–

चेन्नई – 80000 प्रति kg

मुंबई– 76900 प्रति kg

नई दिल्ली– 76900 प्रति kg

कोलकाता– 76900 प्रति kg

बैंगलोर – 75500 प्रति kg

अहमदाबाद – 76900 प्रति kg

लखनऊ – 76900 प्रति kg

जयपुर – 76900 प्रति kg

इस ऑफिशियल साइट से करें रेट चेक भारत में हर दिन सोने -चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। ऐसे में लोग बदले हुई सोने चांदी के दामों को जानने के लिए इच्छुक होते हैं। उपभोक्ता इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इनके बदली हुई कीमत को चेक कर सकते हैं या यहां पर दिए गए लिंक पर https://ibjarates.com/ भी क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक इस नंबर 8955664433 पर एक मिस्ड कॉल करके भी ने रेट्स का पता लगा सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। ज्ञात हो कि मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा काम है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट की सलाह लें। DNP News Network/Website/Writer के द्वारा यहां किसी को भी पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती है। किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए DNP News Network/Website/Writer उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Saurabh Mall
Saurabh Mallhttps://www.dnpindiahindi.in
सौरभ कुमार मल्ल बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में P.G. की पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी शुरुआत दैनिक भास्कर (इंटर्नशिप) से किया है। यह कई और चैनलों में बतौर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल सौरभ DNP India Hindi वेबसाइट में बतौर कंटेंट राइटर (पॉलिटिकल, क्राइम और इंटरनेशनल) डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories