Home ख़ास खबरें Gold-Silver Rates Today: वेडिंग सीजन से पहले महंगे हुए गहने, सोना 61...

Gold-Silver Rates Today: वेडिंग सीजन से पहले महंगे हुए गहने, सोना 61 हजारी तो चांदी 78 हजारी…जानें लेटेस्ट रेट्स

0
Gold-Silver Rates Today
Gold-Silver Rates Today

Gold-Silver Rates Today: शादियों के सीजन शुरू होने में अब केवल एक दिन बचे हुए हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 14 अप्रैल यानि आज खरमास खत्म हो रहा है। इसके बाद शहनाइयां बजनी शुरू हो जाएंगी। शादी सीजन को देखते हुए सोना-चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से दोनों धातुओं की कीमत में गिरावट दर्ज की जा रही थी,लेकिन एकाएक लगातार दो दिनों से सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

कारोबारी सप्ताह के पांचवें और अंतिम दिन आज सोना की कीमत में हल्की गिरावट देखने को मिली है। लेकिन आज चांदी मजबूत हुआ है। चांदी की कीमतों में आज भी उछाल दर्ज की गई है। ग्लोबल मार्केट में आज 24 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो आज सोने की कीमत घटकर 61,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसी तरह चांदी की कीमत आज 78,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें: IMF on Indian GDP: आईएमएफ ने भारत की विकास दर का अनुमान घटाया, फिर भी सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रही भारतीय अर्थव्यवस्था

सोने-चांदी के दाम

India Bullion and Jewellers Association (IBJA) पर आज 999 शुद्धता वाले सोने के भाव 60,800 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं। 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 60,636 रुपए प्रति 10 ग्राम है। 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत आज 55,766 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए। इसी तरह 750 शुद्धता वाले सोने के दाम 45,660 रुपए प्रति 10 ग्राम और 585 शुद्धता वाले सोने के दाम 35,615 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए। वहीं, चांदी की बात करें तो आज चांदी की कीमत 75,869 रुपए प्रति किलोग्राम दर्ज की गई।

Gold Purity Rate as per 10 Grams
99.9 Purity (24 Carat) Rs. 60,880
91.6 Purity (22 Carat) Rs. 55,766
75.0 Purity (18 Carat) Rs. 45,660

गुड रिटर्न्स पर सोना-चांदी के दाम

Good Returns पर आज दोनों ही धातुओं की कीमत में बदलाव देखने को मिला है। आज 24 कैरेट सोने की कीमत में 110 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद कीमत 61,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। इसी तरह 22 कैरेट सोने की कीमत में 100 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद कीमत 56,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। इसी तरह आज चांदी की कीमतों में 650 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसके बाद कीमत 78,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

बड़े शहरों में Gold-Silver Rates Today

City 22K Gold in Rupees 24K Gold in Rupees Silver in Rupees
चेन्नई 56,700 61,850 81,800
मुंबई 56,100 61,200 78,000
दिल्ली 56,250 61,350 78,000
कोलकाता 56,100 61,200 78,000
बेंगलुरु 56,150 61,250 81,800
हैदराबाद 56,100 61,200 81,800
पुणे 56,100 61,200 78,000
अहमदाबाद 56,150 61,250 78,000
सूरत 56,150 61,250 78,000
जयपुर 56,150 61,350 78,000
लखनऊ 56,150 61,350 78,000
पटना 56,150 61,250 78,000
नागपुर 56,100 61,200 78,000
चंडीगढ़ 56,250 61,350 78,000
भुवनेश्वर 56,100 61,200 81,800
गुड़गांव 56,250 61,350 78,000
गाजियाबाद 56,250 61,350 78,000
नोएडा 56,250 61,350 78,000

एक Missed Call से पता करें भाव

उल्लेखनीय है कि दोनों धातुओं की कीमत आप घर बैठे भी जान सकते हैं। इसके लिए बस आपको 8955664433 नंबर पर एक मिस्ड कॉल देना है। कॉल कटते ही आपके फोन में एक मैसेज आएगा, जिससे आप लेटेस्ट रेट्स देख सकते हैं। इसके अलावा आप विस्तार से सोने चांदी की कीमत जानना चाहते हैं तो इसके लिए India Bullion and Jewellers Association की वेबसाइट पर जा सकते हैं। साथ ही Good Returns और MCX पर भी आप सोने-चांदी की कीमत पता कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। ज्ञात हो कि मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा काम है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट की सलाह लें। DNP News Network/Website/Writer  के द्वारा यहां किसी को भी पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती है। किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए DNP News Network/Website/Writer उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version