Monday, December 23, 2024
Homeबिज़नेसGold-Silver Rates Today: सोने-चांदी के दाम में देखने को मिला उतार -चढाव,...

Gold-Silver Rates Today: सोने-चांदी के दाम में देखने को मिला उतार -चढाव, जानें राजधानी में क्या है गोल्ड के रेट

Date:

Related stories

Gold-Silver Rates Today: हर रोज भारतीय सर्राफा बाजार में गोल्ड और सिल्वर के नए रेट अपडेट किए जाते हैं। आज एक बार फिर से सोने -चांदी के दामों में पहले से गिरावट देखने को मिली है। आज 23 जुलाई को भारत में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 280 रुपए की कटौती के साथ 60160 रुपए और 22 कैरेट 10 ग्राम सोने के दाम 250 रुपए की कमी के साथ 55150 रुपए तक पहुंच गए हैं। वहीं दूसरी तरफ चांदी के रेट में भी कमी देखने को मिली है। 10 ग्राम चांदी की कीमत 10 रुपए से कम हो कर 780 रुपए हो गई है और वहीं 100 ग्राम चांदी के रेट 7800 रुपए तक पहुंच गए हैं।

जानें राजधानी में सोने के भाव

दिल्ली में आज यानि 23 जुलाई को 24 कैरेट 10 ग्राम प्रति सोने की कीमत 60,320 रुपए हो गई है। वहीं 22 कैरेट का भाव 55,300 रुपए और 18 कैरेट गोल्ड के दाम 46,020 रुपए हो गए हैं।

महानगरों में सोने के रेट्स

शहर24 कैरेट ( 10 ग्राम)22 कैरेट (10ग्राम)
हैदराबाद6016055150
कोलकाता6016055150
मुंबई6016055150
चेन्नई6060055500
अहमदाबाद6022055200

गोल्ड की खरीदारी के दौरान हॉलमार्क का रखें खास ध्यान

जब भी ग्राहक सोने की खरीदारी करने जाएं तो उन्हें सोने की क्वालिटी और हॉलमार्क पर ध्यान देना जरूरी है। सोने पर हॉलमार्क के होने से वह लीगल माना जाता है। दूसरों शब्दों में सोने में हॉलमार्क का होना उसे सरकारी मानना होता है। ग्राहक केवल वहीं गोल्ड खरीदें जिसमें हॉलमार्क का निशान उपलब्ध हो। सभी सोने की ज्वैलरी पर हॉलमार्क लगाने की योजना एक तरीके से रुल और रेगुलेशन का काम करती है जो भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के द्वारा संचालित किया गया है। किस प्रकार के सोने को कौन सा हॉलमार्क दिया जाना है, वह ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड के द्वारा तय किया जाता है।

मिल्ड कॉल के जरिए जानें सोने के भाव

सोने के अलग-अलग कैरेट के खुदरा भाव को जाननें के लिए ग्राहक इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक साइट पर ibjarates.com या www.ibja.co पर जाकर लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक 8955664433 पर मिस्ड कॉल की मदद से भी सोने के भाव का पता लगा सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। ज्ञात हो कि मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा काम है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट की सलाह लें। DNP News Network/Website/Writer के द्वारा यहां किसी को भी पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती है। किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए DNP News Network/Website/Writer उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Akansha Tiwari
Akansha Tiwarihttps://www.dnpindiahindi.in
आकांक्षा तिवारी ने हाल ही में IP यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने DNP इंडिया से की है। जहां वे बतौर एजुकेशन और लाइफस्टाइल कॉन्टेंट राइटर के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। इससे पहले वो कई मीडिया चैनलों के साथ बतौर इंटर्न भी काम कर चुकी हैं।

Latest stories