Supertech की आधी अधूरी 18 परियोजनाओं में फंसे 20 हजार से अधिक घर खरीददारों के लिए खुशी की खबर सामने आई है। सिंगापुर की ऑप ट्री कंपनी 1200 से 1600 करोड़ रुपए सुपरटेक में लगाने के लिए तैयार है। इससे कंपनी अधूरी परियोजनाओं को पूरा कर सकेगी। इस बात की जानकारी कंपनी पर नियुक्त आईआरपी ने सुप्रीम कोर्ट को दी है।
1200 से 1600 करोड़ रुपए लगाने को तैयार
ऑप ट्री कंपनी सुपरटेक बिल्डर की 18 परियोजनाओं में फंसी 20,000 से अधिक घर खरीदारों को राहत मिलने वाली है आपको बता दें कि, सिंगापुर की ऑफ ट्री कंपनी ने 1200 से 1600 करोड़ रुपए सुपरटेक में लगाने के लिए हामी भरी है। इन पैसों से कंपनी की इन अधूरी परियोजनाओं को पूरा कर सकेगी। आपको बता दें कि, इस बात की जानकारी कंपनी के नियुक्त आईआरपी ने सुप्रीम कोर्ट को दी है।
निवेशकों को जल्द मिलेगा आशियाना
हालांकि यदि सुप्रीम कोर्ट इस मामले को मंजूरी देता है। तो सुपरटेक की परियोजनाओं को रफ्तार मिलेगी। इस फैसले के बाद सुपरटेक बिल्डर की अटकी परियोजनाएं पूरी हो सकेंगी। सुपरटेक के चेयरमैन आरके अरोड़ा ने कहा कि, कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद निवेशकों को अपना आशियाना जल्द ही मिल जाएगा। जिससे बैंकों और प्राधिकरण के बकाये को भी निपटाया जा सकेगा।
बैंकों ने की पहले बकाया चुकाने की बात
ऑफ ट्री कंपनी द्वारा इस निवेश का बैंक विरोध करते हुए नजर आ रही है। बैंकों का ऐसा कहना है कि, अगर सिंगापुर की कंपनी सुपरटेक में अधिक ब्याज दर पर निवेश करेगी तो उनका बकाया कैसे मिलेगा। बैंकों का यह मानना है कि, उनके बकाए पैसों को निपटाने के बाद ही निवेश की अनुमति दी जाए। आपको बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने अम्रपाली की परियोजनाओं में अतिरिक्त फ्लोर एरिया रेशों बेचने की मंजूरी दे दी है। इसी के साथ नोएडा प्राधिकरण की आपत्तियों को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी को 15 दिन में नया प्लान प्राधिकरण में जमा करने का आदेश दिया है।