Thursday, October 31, 2024
Homeदेश & राज्यGovernment Schemes for farmers: सरकार की इन योजनाओं से चमकेगी किसानों की...

Government Schemes for farmers: सरकार की इन योजनाओं से चमकेगी किसानों की किस्मत, जानें कैसे उठा सकते हैं इस स्कीम का लाभ

Date:

Related stories

Government Schemes for farmers: वर्तमान समय में सरकार किसानों की आय को बढ़ाने के लिए काफी काम कर रही है। इस क्षेत्र में किसानों की मदद के लिए सरकार कई अलग-अलग तरह की योजनाएं भी चला रही है। इन योजनाओं की मदद से किसानों को काफी फायदा भी हुआ है जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। बता दें कि अभी भी बहुत से किसान सरकार द्वारा चल रही इन योजनाओं के बारे में नहीं जानते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही पांच बड़ी योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Adani, Ambani, Tata और Birla से ज्यादा कीमती है मेरा समय, जानें क्यों ऐसा बोल गए बाबा रामदेव

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत किसान प्राकृतिक रूप से फसल बर्बाद होने पर इसका फायदा उठा सकता है। इसके अंतर्गत किसानों को फसल मुआवजा दिया जाता है जो 2 लाख रुपए तक हो सकता है। अब तक 36 करोड़ किसान इस योजना का लाभ उठा चुके हैं।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना

बता दें कि प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है। इसे साल 2019 में किसानों की बेहतर आय को सुनिश्चित करने के लिए लॉन्च किया गया था। इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र किसानों को उनकी उम्र (18 से 40 के बीच) के आधार पर पेंशन फंड में हर महीने 55 रुपये से 200 रुपये के बीच राशि का योगदान करना होगा जिसके बाद वे 60 साल की उम्र में इस पेंशन योजना के पात्र बन जाएंगे। इस योजना का लोभ उठाने के लिए किसानों को 20 साल तक हर महीने योगदान देना होगा। 60 साल की उम्र में किसानों को हर महीने 3000 रुपए की पेंशन मिलेगी।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की शुरुआत साल 2015 में की गई थी। इस योजना का उद्देश्य हर खेत तक पानी पहुंचाने का था। इसका स्लोगन या आदर्श “हर खेत को पानी था। इस योजना की शुरुआत सुनिश्चित सिंचाई के साथ खेती वाले क्षेत्र का विस्तार करने के लिए, पानी की बर्बादी को रोकने के लिए और पानी के उपयोग की दक्षता में सुधार लाने के लिए की गई थी।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को साल 2018 में छोटे और सीमांत किसान परिवारों को उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए आर्थिक मदद देने के लिए शुरू किया गया था। इसके तहत केंद्र सरकार सभी सीमांत किसानों को साल में 6000 रुपए देती है। इसके लिए साल में 2000 रुपए की तीन किस्तें जारी की जाती हैं। ये राशि सीधे किसानों के खाते में भेजी जाती है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार अब तक 2 लाख करोड़ से ज्यादा खर्च कर चुकी है। अभी तक किसानों के खाते में 12 किस्तें भेजी जा चुकी हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड

किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसान उनकी जरूरत के लिए या खेती करने के लिए एकल खिड़की के तहत बैंकिंग प्रणाली से लोन सहायता मुहैया कराया जाता है। किसान चाहें तो क्रेडिट कार्ड पर लोन लेकर खेती कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें ब्याज भी कम देना होगा। अगर किसान समय से पैसे लौटाते हैं तो बैंक की तरफ से 3 प्रतिशत की अन्य छूट भी दी जाएगी।

Also Read: Shahid Afridi ने दिखाया PCB को आईना, बड़ा बयान देते हुए बोले – ‘BCCI के सामने ICC कुछ नहीं’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Latest stories