H1b visa: बीते कुछ सालों में गौर करें तो मालूम चलेगा इंडिया से बाहर जाकर कमाने और रहने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। देखा जाए तो विश्व के हर कोने में भारतीय मूल के लोग निवास करते है। ऐसे में उनका सबसे अहम दस्तावेज होता है पासपोर्ट और वीजा। बस इसी को लेकर खबर आई है कि यूनाइटेड स्टेट और कनाडा H1b visa धारकों के लिए नियम में बदलाव करने जा रही है। जिसमें दोनों अमेरिकन देश काफी रियायत बरतने वाले है। जिससे भारतीय मूल के नौजवानों को वहां नौकरी करने का अवसर और आईटी सेक्टर में काम करने वाले लोगों को काफी राहत पहुंचने वाली है।
ये भी पढ़ें: CM Kejriwal: अध्यादेश के मामले पर रिटायर्ड जज ने लिखा लेख , CM Kejriwal…
H1b visa को लेकर क्या है पूरी खबर ?
जानकारी के मुताबिक H1b visa को लेकर दो बड़े देश अमेरिका और कनाडा भारत के लिए रास्ता खोलने जा रहे हैं। ऐसे में अब सभी विदेश जाने वाले लोगों को काफी राहत पहुंचेगी। वहां रहकर नौकरी के काफी संसाधन खोल दिए जाएंगे, साथ ही आवाजाही और ट्रांसपोर्ट में भी काफी छूट मिलेगी। नए नियमों के मुताबिक दोनों देशों के संबंधों और आयात-निर्यात पर भी बल मिलेगा। वहीं कनाडा में H1b visa के रिनुअल होने से घरेलू आईटी पेशेवरों को US (यूनाइटेड स्टेट) जाकर अपने ग्राहकों के सामने से संपर्क करने में भी आसानी और मदद मिलेगी। इसके अलावा 16 जुलाई 2023 से अमेरिका में विशेष व्यवसाय वीजा धारक अपने पूरी फैमिली के साथ भी आ सकेंगे। जो कि पहले ऐसा संभव नहीं था।
PM मोदी ने किया काम आसान ?
आप सब को मालूम ही होगा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी US के दौरे पर गए थे। जहां उन्होंने ढेर सारी अहम् मुद्दों पर बैठके की थी। उसमे से एक H1b visa भी शामिल था। जिसके बाद परिणाम यह निकला कि अमेरिकी विदेश विभाग ने H1b visa का रिन्यूअल भारत में ही शुरू करने की घोषणा की है। साथ ही अमेरिका से सटा हुआ देश कनाडा ने भी यह घोषणा किया कि हमारी सरकार 10,000 अमेरिकी H-1B वीजा धारकों को देश में आकर काम करने की अनुमति देने के लिए एक खुली वर्क-परमिट स्ट्रीम बनाने जा रही है।
ये भी पढ़ें: PM Modi ने पांच राज्यों को दी Vande Bharat Train की सौगात, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जानिए हर ट्रेन का रूट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं