Adani Hindenburg Case: हिंडनबर्ग-अडानी मामले शुक्रवार को सुनवाई की गई। इस सुनवाई में भारतीय निवेशकों को लाखों करोड़ों रुपए की हुई नुकसान पर भी चिंता जताई गई है। भविष्य में इस तरह की गड़बड़ी न हो इस पर भी कोर्ट ने लोगों से सुझाव मांगे है। बताया जा रहा है कि अब इस पूरे मामले को लेकर एक विशेषज्ञ की कमेटी भी बनाई गई है। ऐसे में अब इस मामले की अगली सुनवाई 13 फरवरी को होगी। कमेटी बनाए जाने की मांग याचिकाकर्ता की तरफ से पेश वकील विशाल तिवारी ने रखी है। इसके बाद सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने भी चिंता जताई है कि “भारतीय निवेशकों के हित को कैसे ध्यान रखा जाए,इस पर भी वित्त मंत्रालय को ध्यान देने की जरूरत है।
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने निवेशकों का खींचा ध्यान
शुक्रवार को सुनवाई के दौरान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने निवेशकों के लाखों करोड़ो रूपये के नुकसान पर गहरी चिंता जताई हैं। सीजेआई ने कहा कि हम कैसे सुनिश्चित करें कि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके। वहीं सॉलिसीटर ने इसका जवाब देते हुए कहा है कि अभी इस पर कुछ कहना सही नहीं होगा लेकिन कोर्ट की इस चिंता से हम भी सहमत है। ऐसे में भविष्य में ऐसी चीजें न हो इस पर सरकार भी ध्यान देगी।
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: सीएम शिवराज ने कसा कमलनाथ पर तंज, जानें क्या कहा
सीजेआई (CJI) ने सोमवार तक मांगा जवाब
सीजेआई (CJI) ने अपनी चिंता को व्यक्त करते हुए कहा है कि वित्त मंत्रालय जल्द से जल्द इस पर फैसला ले और हमें बताए की मौजूदा व्यवस्था क्या है और इसमें कैसे सुधार हो सकता है? वित्त मंत्रालय यह भी विचार करे कि क्या इस पर कमेटी बनाई जा सकती हैं। सीजेआई (CJI) ने बताया कि पैसों का निवेश केवल धनी लोग ही नहीं करते बल्कि मध्यमवर्ग के लोग भी करते है। उनके पैसे को सुरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
ये भी पढ़ें:लेखिका तस्लीमा नसरीन का इस्लामिक कट्टरपंथियों पर तंज, बोली- ‘ अल्लाह की दी सजा है! Turkey Earthquake’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।