Thursday, December 12, 2024
Homeबिज़नेसIncome Tax News: ध्यान दें! बैंक में कैश जमा करने वालों पर...

Income Tax News: ध्यान दें! बैंक में कैश जमा करने वालों पर आयकर विभाग की कड़ी नजर! इस कारण देना पड़ सकता है 50 फीसदी से अधिक टैक्स; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

‘बीवी, सास-ससुर सब ने प्रताड़ित..,’ Atul Subhash के ससुराल पक्ष की खुली पोल! परिजनों से मिलने आए लोगों ने की भर्त्सना; Video

Atul Subhash: "वो हताहत हुआ, टॉर्टर हुआ है इसके बाद ये निर्णय लिया है।" ऐसा कहना है अतुल सुभाष के शुभचिंतकों का जो उनके आत्महत्या की खबर सुनकर उनके समस्तीपुर स्थित आवास पर पहुंचे थे।

Begusarai Video: बेगूसराय में लोगों के बीच घिर गए DM साहब, पब्लिक बोली ‘आशियाना हटाना है तो..’ देखें वीडियो

Begusarai Video: आशियाने की कीमत क्या है ये भला किसे नहीं पता होगा। आशियाना हमें धूप, सर्दी से बचाते हुए आश्रय देता है। यही वजह है कि जब बात आशियाना के आस्तित्व पर आती है तो इंसान सर्वस्व न्योछावर करने को तैयार रहता है। बिहार के बेगूसराय जिले से ऐसा ही मामला सामने आया है।

Income Tax News: अगर आप भी बैंक मे कैश जमा करते है तो यह खबर आपके काम ही हो सकती है। दरअसल आयकर विभाग अब बैंक में कैश जमा करने वालों पर पूर्ण रूप से नजर रख रहा है। आज के आधुनिक युग में लगभग सभी लोग ऑनलाइन पेमेंट का उपयोग लेन- देन के लिए कर रहे है। हालांकि अभी भी कई ऐसे लोग है जो अपना ज्यादातर काम बैंक के माध्यम से ही करते है। इसी बीच आयकर विभाग एक नया नियम लेकर आया है कि अगर कोई व्यक्ति एक तय सीमा से अधिक पैसा बैंक के माध्यम से अपने अकाउंट में जमा करवाता है तो आयकर विभाग उस पैसे पर 60 प्रतिशत तक टैक्स लगा सकता है। चलिए आपको समझाते है कि क्या है पूरा मामला (Income Tax News)।

इस कारण देना पड़ सकता है 50 फीसदी से अधिक टैक्स

अगर आप अपनी मेहनत की कमाई बैंक में जमा कर रहे है तो आपको बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर आप बैंक में मोटी रकम जमा कर रहे है जिसका कोई सोर्स नहीं है कि वह पैसा आया कहा से है या किसने दिया है तो आयकर विभाग द्वारा आप पर कार्रवाई की जा सकती है। गौरतलब है कि जिन पैसों का सोर्स नहीं होता है उन्हें विभाग द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग, टैक्स चोरी या फिर अवैध वित्तीय गतिविधि माना जाता है। जिसकी वजह से विभाग द्वारा पूरे 60 फीसदी तक का टैक्स लगाया जा सकता है।

इतन लाख रूपये तक जमा करने पर देनी होगी जानकारी – Income Tax News

अब आपके मन में यह सवाल होगा कि आखिर कितना पैसा जमा करते वक्त सोर्स की जानकारी देनी होती है तो हम आपको बता दें कि अगर आप 10 लाख से अधिक कैश बैंक में जमा करते है तो आपको सोर्स की जानकारी देनी होता है। वहीं अगर किसी का चालू खाता है तो उसे जमा बैंक में कैश जमा करने के लिए 50 लाख रूपये तक छूट दी गई है। गौरतलब है कि 50 लाख रूपये तक ज्यादातर व्यक्ति वहीं जमा करते है जिनका खुद का व्यवसाय हो (Income Tax News)। आयकर विभाग का मकसद धोखाधड़ी से किए गए जमा पैसे के तहत जानकारी प्राप्त करना है और उसपर कार्रवाई करना है।

Latest stories