Monday, December 23, 2024
Homeबिज़नेसIncome Tax News: करदाता ध्यान दें! सीबीडीटी ने फॉर्म -1,2,3 और 6...

Income Tax News: करदाता ध्यान दें! सीबीडीटी ने फॉर्म -1,2,3 और 6 ई-फाइलिंग पोर्टल पर कराया उपलब्ध, जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

Income Tax News: आयकर विभाग ने करदाता को बड़ी राहत देते हुए गुरूवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी दी और कहा कि आईटीआर फॉर्म 1,2,3, और 6 को 1 अप्रैल से ई-फाइलिंग पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा 2023-24 वित्तीय वर्ष के लिए लगभग 23000 रिटर्न पहले ही दाखिल हो चुके है। बता दें की आईटीआर फॉर्म – 1 और आईटीआर फॉर्म-2 जो बड़ी संख्या में छोटे और मध्यम करदाताओं द्वारा उपयोग किए जाते है।

Income Tax News: आयकर विभाग ने जारी किया निर्देश

आयकर विभाग ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि अनुपालन में आसानी और निर्बाध करदाता सेवाओं की दिशा में एक बड़ा कदम!

●ITR-1, ITR-2, ITR-4 और ITR-6 करदाताओं के लिए 1 अप्रैल, 2024 से ई-फाइलिंग पोर्टल पर उपलब्ध हैं।

●वर्ष 2024-25 के लिए लगभग 23,000 आईटीआर पहले ही दाखिल किए जा चुके हैं।

●आईटीआर-3, आईटीआर-5 और आईटीआर-7 शीघ्र ही उपलब्ध कराए जाएंगे।

सीबीडीटी ने आईटीआर फॉर्म को किया था अधिसूचित

आपको बता दें कि सीबीडीटी ने आईटीआर फॉर्म को पहले ही अधिसूचित कर दिया था। जिसकी शुरूआत आईटीआर 1 और 4 से हुई थी जिन्हें 22 दिसंबर 2023 को अधिसूचित किया गया था। इसके अलावा आईटीआर-6 को 24 जनवरी, 2024 को अधिसूचित किया गया था और आईटीआर-2 को 31 जनवरी, 2024 को अधिसूचित किया गया था।

Latest stories