Monday, December 23, 2024
Homeबिज़नेसIncome Tax News: यह है देश की 5 सबसे बड़ी कंपनियां, जिन्होंने...

Income Tax News: यह है देश की 5 सबसे बड़ी कंपनियां, जिन्होंने वित्त वर्ष 2022-23 में भरा सबसे ज्यादा टैक्स; देखें पूरी रिपोर्ट

Date:

Related stories

Income Tax News: भारत में, व्यक्तियों और व्यवसायों को उनकी आय के आधार पर प्रत्यक्ष कर का भुगतान करना पड़ता है। गौरतलब है कि आईटीआर दाखिल करने में महज कुछ ही दिन बाकी रह गए है। बता दें कि आईटीआर दाखिल करने कि अंतिम तारीख 31 जुलाई 2024 है। आईए हम इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे देश की ऐसी 5 कंपनियों के बारे में जिसने वित्त वर्ष 2022-23 में सबसे ज्यादा टैक्स भरा था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज

जानकारी के मुताबिक मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने वित्त वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा टैक्स भरा था। रिलायंस ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान 20713 करोड़ रुपये के कर के साथ सबसे अधिक कर का भुगतान किया।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक यानि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है। मालूम हो कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारतीय बहुराष्ट्रीय, सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकिंग और वित्तीय सेवा वैधानिक संस्था है। इसका मुख्यालय मुंबई में है। एसबीआई ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कुल 17649 करोड़ रुपये का भुगतान किया।

एचडीएफसी बैंक

बता दें कि एचडीएफसी बैंक देश का नंबर- 1 प्राइवेट सेक्टर का बैंक है। वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान एचडीएफसी बैंक बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 15350 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया।

टाटा कंसल्टिंग सर्विसेज

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) एक आईटी सेवा, परामर्श और व्यापार समाधान संगठन है जो पिछले 50 वर्षों से दुनिया के कई सबसे बड़े व्यवसायों के साथ साझेदारी कर रहा है। टीसीएस ने भारत सरकार को 14604 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया।

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक को मूल रूप से 1994 में एक भारतीय वित्तीय संस्थान आईसीआईसीआई लिमिटेड द्वारा प्रवर्तित किया गया था और यह इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी थी। बैंक ने भारत सरकार को टैक्स के तौर पर 11793 करोड़ रुपये का भुगतान किया।

Latest stories