Income Tax News: 2024 में काफी लोग निवेश के नए तरीके तलाश रहे हैं। वहीं, कुछ लोग अपनी इनकम पर टैक्स बचत करने का जुगाड़ खोज रहे हैं। अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं, जो 2024 में लाखों रुपयों का इनकम टैक्स सेव करना चाहते हैं तो बिना देर किए इस खबर पर ध्यान दें। इस आर्टिकल में जानिए आप किस तरह से एक योजना के तहत निवेश करें कि आप अच्छे तरीके से टैक्स बचा पाए। यहां पर कुछ ऐसे तरीके बताए गए है, जो आपको टैक्स बचाने में मदद करेंगे।
पीपीएफ में निवेश करना रहेगा सही
पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश करना चाहिए। इसमें कोई भी देश का नागरिक अकाउंट खोलकर निवेश कर सकता है। अगर आप लंबे समय तक निवेश करना चाहते हैं तो पीपीएफ आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसमें निवेश किया गया पैस और इससे मिलने वाला ब्याज दोनों ही टैक्स फ्री है। आप इसमें अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। ये निवेश 15 सालों के लिए किया जा सकता है।
एनपीएस में करें निवेश
नेशनल पेंशन योजना (एनपीएस) में निवेश करके एक बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। ये स्कीम लंबे समय तक निवेश करने वालों के लिए बेहतर है। इसमें निवेश करके आप रिटायरमेंट के समय सारा पैसा निकाल सकते हैं। इसमें निवेश के तीन फायदे हैं। इसमें निवेश करके आप रिटायरमेंट के लिए एक बड़ा फंड जोड़ सकते हैं। सालाना आधार पर एक इनकम मिलती रहती है। वहीं, तीसरा फायदा इसमें आयकर नियम की धारा80 सीसीडी (1बी) के तहत एक्स्ट्रा टैक्स कटौती का लाभ लिया जा सकता है।
होम लोन से होगा फायदा
2024 में नया घर लेने की सोच रहे हैं तो आप होम लोन लेकर उस रकम पर और उसके ब्याज पर 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स सेव कर सकते हैं। वहीं, इनकम टैक्स की धारा24 के तहत आप मूल रकम पर लगने वाले ब्याज पर 2 लाख रुपये तक का टैक्स बचा सकते हैं।
हेल्थ इंश्योरेंस से मिल सकता है लाभ
अगर आप अपने लिए या अपने परिवार के लिए हेल्थ बीमा लेते हैं तो उस पर 25 हजार रुपय तक का टैक्स लाभ ले सकते हैं। वहीं, अगर आपके माता-पिता 60 साल से अधिक आयु के हैं तो आपको उसकी प्रीमियम के आधार पर 50 हजार का टैक्स लाभ हो सकता है। इस तरह से आप हेल्थ बीमा पर 75 हजार रुपये तक का फायदा ले सकते हैं।
टर्म लाइफ इंश्योरेंस से मिलेगा लाभ
अगर आप अपनी मृत्यु के बाद अपने परिजनों को एक आर्थिक स्थिरता देने के लिए जीवन बीमा की प्रीमियम देते हैं तो आपको उस पर 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स लाभ मिल सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।