Income Tax Refund: करदाताओं के लिए आईटीआर भरना अनिवार्य होता है। बता दें कि इस बार आईटीआर भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2024 है। अब तक कई करदाता आईटीआर दाखिल भी कर चुके है। वहीं अब वह रिफंड का इंतजार कर रहे है। आमतौर पर आईटीआर के ई वेरिफिकेशन के 20 से 60 दिनों के अंदर रिफंड आ जाता है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है कि आप कैसे ऑनलाइन अपना रिफंड चेक कर सकते है। बता दें कि आप NSDL की वेबसाइट पर जाकर अपना रिफंड चेक कर सकते है।
NSDL वेबसाइट पर कैसे चेक करें रिफंड?
●सबसे पहल करदाताओं को NSDL की वेबसाइट https://tin.tin.nsdl.com/oltas/refundstatuslogin.html पर जाना होगा।
●उसके बाद अपना पैन नंबर, मूल्यांकन वर्ष और कैप्चा दर्ज करके सबमिट करें।
●मूल्यांकन वर्ष को चुने जिसके लिए आप रिफंड की स्थिति चेक करना चाहते है।
●कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
●इसके बाद आपके रिफंड स्थिति आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगी।
इस तरीके से भी चेक कर सकते है रिफंड
अगर आप ऊपर दिए गए माध्यम से रिफंड चेक नहीं करना चाहते है तो आर ई-पोर्टल के मदद से भी अपने रिफंड की स्थिति को चेक कर सकते है। अगर आपने अपनी वास्तविक टैक्स देनदारी से ज्यादा टैक्स चुकाया है तो आप आईटीआर दाखिल कर रिफंड पा सकते हैं।
●सबसे पहले करदाता को आयकर विभाग की ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometax.gov.in पर जाना होगा।
●इसके बाद क्विक लिंक सेक्शन पर क्लिक करें।
●थोड़ा सा नीचे आने के बाद Know your refund पर क्लिक करें।
●उसके बाद आपको पैन नंबर, मूल्यांकन वर्ष और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें।
●ओटीपी दर्ज करने के बाद करदाता को रिफंड की स्थिति का पता चल जाएगा।
आपको बताते चले कि आईटीआर भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2024 है। अगर आप 31 जुलाई 2024 के बाद आईटीआर दाखिल करते है तो करदाता को अतिरिक्त शुल्क भरना पड़ सकता है।