Monday, November 4, 2024
Homeख़ास खबरेंIndia Internet Economy: भारत की इंटरनेट अर्थव्यवस्था में आएगा बड़ा उछाल, 2030...

India Internet Economy: भारत की इंटरनेट अर्थव्यवस्था में आएगा बड़ा उछाल, 2030 तक छू सकती है 1 लाख करोड़ डॉलर का मुकाम

Date:

Related stories

Google Maps: गूगल मैप के नए फीचर्स के साथ भारतीय सड़कों पर आसान होगा सफर! EV चार्जिंग स्टेशन के साथ मिलेगी ये खास जानकारी

Google Maps: अनजान सड़के हों या अनजान शहर, हमारा सहारा बनता है गूगल मैप। इसकी मदद से हम अपनी यात्रा को आसान बनाते हैं और अपने तय डेस्टिनेशन तक भी आसानी से पहुंचते हैं।

India Internet Economy: दुनिया में जिस गति से इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ रहा है, ऐसे में इंटरनेट की इस रफ्तार से भारत पर भी सीधा असर पड़ेगा। आपको बता दें कि भारत में बीते कुछ सालों में इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ा है। ऐसे में भारत के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दावा किया गया है कि भारत की इंटरनेट अर्थव्यवस्था साल 2030 तक 1 लाख करोड़ डॉलर के मुकाम को छू सकती है।

इंटरनेट अर्थव्यवस्था में आएगा बड़ा उछाल

दरअसल गूगल टेमासेक और बेन एंड कंपनी ने एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साल 2030 तक भारत की इंटरनेट अर्थव्यवस्था में 6 गुना की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि भारत में इसके लिए सबसे जरूरी ई-कॉमर्स सेक्टर होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2022 में भारत की इंटरनेट अर्थव्यवस्था 155 से 175 अरब डॉलर के बीच थी।

इसे भी पढ़ेंः पैरासिटामोल, निमेसुलाइड जैसी फौरन आराम देने वाली 14 FDC दवाओं पर केंद्र ने लगाया Ban, जानें क्या है खास वजह

रिपोर्ट में किए गए हैं कई दावे

गूगल की इस संयुक्त रिपोर्ट में कई बड़े दावे किए गए हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अर्थव्यवस्था में इजाफे के लिए बिजनेस टू कस्टमर्स का काफी अहम योगदान होगा। इसके साथ ही ई-कॉमर्स सेक्टर और सर्विस सेक्टर के अलावा ओवर दी टॉप भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। इसमें ऑनलाइन मीडिया में भी काफी बढ़ोतरी देखी जाएगी।

जानिए गूगल ने क्या कहा

वहीं, गूगल इंडिया के प्रबंधक संजय गुप्ता ने कहा है कि भारत आने वाले सात सालों में मतलब साल 2030 तक इंटरनेट अर्थव्यवस्था के मामले में 6 गुना की बढ़ोतरी के साथ 1 लाख करोड़ डॉलर के स्तर तक पहुंच सकता है। संजय गुप्ता ने कहा कि इस बढ़ोतरी के लिए इंडिया का ऑनलाइन मीडिया और ई-कॉमर्स सेक्टर काफी अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि अभी इंटरनेट अर्थव्यवस्था की जीडीपी में 5 से 6 फीसदी की हिस्सेदारी है। मगर साल 2030 तक ये 12 फीसदी पर पहुंच जाएगी।  

इसे भी पढ़ेंः पैरासिटामोल, निमेसुलाइड जैसी फौरन आराम देने वाली 14 FDC दवाओं पर केंद्र ने लगाया Ban, जानें क्या है खास वजह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories