Monday, December 16, 2024
Homeख़ास खबरेंIRCTC, UTS, RailMadad समेत इन ऐप्स को कहे बाय-बाय! टिकट से लेकर...

IRCTC, UTS, RailMadad समेत इन ऐप्स को कहे बाय-बाय! टिकट से लेकर स्वादिष्ट भोजन तक, रेलवे के इस नए ऐप में होगी सारी सुविधाएं; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Patna News: रेल यात्री ध्यान दें! सफर के दौरान खानपान को लेकर ये है IRCTC की नई एडवाइजरी

Patna News: भारत के ज्यादातर हिस्सों में आम लोग रेलवे की यात्रा करना महफूज समझते हैं। हालाकि इस दौरान लोगों के अंदर खानपान के संबंध में चिंता बढ़ जाती है। इस संबंध में कभी-कभी रेलवे द्वारा उपलब्ध कराए गए भोजन की खराब गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठ जाते हैं।

IRCTC Super App: रेलवे द्वारा यात्रियों की यात्रा सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है ताकि सफर कर रहे यात्रियों को सभी प्रकार की आधुनिक सुविधा मुहैया कराई जा सकें। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां रेलवे जल्द यात्रा से जुड़ी सभी संबंधित चीजों को लिए नया ऐप लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम है, IRCTC Super App इस ऐप का माध्यम से यात्रियों को एक ही जगह ट्रेन स्टेटस, टिकट बुकिंग से लेकर स्वादिष्ट भोजन तक सभी सुविधा मिलेगी।

IRCTC, UTS, RailMadad समेत इन रेलवे ऐप्स की नहीं होगी जरूरत

मालूम हो कि अभी टिकट बुकिंग करने के लिए आईआरसीटीसी ऐप की जरूरत पड़ती है, तो प्लेटफार्म और जनरल टिकट के लिए UTS ऐप की जरूरत होती है। वहीं RailMadad पर यात्री ट्रेन स्टेटस समेत अन्य जानकारी चेक कर सकते है। वहीं रेलवे की नई ऐप IRCTC Super App के लॉन्च होने के बाद इन सभी ऐप की जरूरतें खत्म हो जाएगी। क्योंकि एक ही ऐप पर रेलवे द्वारा सारी सुविधा प्रदान की जाएगी, ताकि यात्रियों को अलग-अलग ऐप पर जाकर बार- बार लॉगिन ना करना पड़े।

IRCTC Super App की खासियत

गौरतलब है कि इस IRCTC Super App का मकसद एक ही जगह पर यात्रियों को सभी सुविधा मुहैया कराना है, चाहे वह शिकायत हो, टिकट बुकिंग हो या फिर अन्य जरूरी सुविधा। वहीं इस ऐप की बात करें तो इस ऐप में जनरल टिकट, प्लेटफार्म टिकट, स्वादिष्ट भोजन, ट्रेन ट्रैक सुविधा, फीडबैक संबंधित सभी जरूरी चीजें इस ऐप पर उपलब्ध रहेंगी। हालांकि अभी तक तारीख की घोषणा नहीं की गई है कि इस ऐप को आम लोगों के लिए कब लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह ऐप इस साल के आखिरी और अगले साल के पहले महीने में लॉन्च किया जा सकता है। रेलवे द्वारा यह काफी सराहनीय कदम माना जा रहा है।

क्या मौजूद IRCTC ऐप हो जाएगा बंद?

गौरतलब है कि इस खबर के बाद अब कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि IRCTC New App लॉन्च होने के बाद ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला IRCTC ऐप बंद हो जाएगा, तो हम आपको बता दें कि इस ऐप के बाद भी यात्री IRCTC ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे और टिकट भी बुक कर सकेंगे।

Latest stories