Home ख़ास खबरें IRCTC, UTS, RailMadad समेत इन ऐप्स को कहे बाय-बाय! टिकट से लेकर...

IRCTC, UTS, RailMadad समेत इन ऐप्स को कहे बाय-बाय! टिकट से लेकर स्वादिष्ट भोजन तक, रेलवे के इस नए ऐप में होगी सारी सुविधाएं; जानें डिटेल

IRCTC Super App: भारतीय रेलवे जल्द एक नया रेलवे ऐप लॉन्च करने जा रहा है। जिसमे एक ही जगह पर यात्रियों के लिए सभी सुविधा उपलब्ध होंगी।

0
IRCTC Super App
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

IRCTC Super App: रेलवे द्वारा यात्रियों की यात्रा सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है ताकि सफर कर रहे यात्रियों को सभी प्रकार की आधुनिक सुविधा मुहैया कराई जा सकें। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां रेलवे जल्द यात्रा से जुड़ी सभी संबंधित चीजों को लिए नया ऐप लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम है, IRCTC Super App इस ऐप का माध्यम से यात्रियों को एक ही जगह ट्रेन स्टेटस, टिकट बुकिंग से लेकर स्वादिष्ट भोजन तक सभी सुविधा मिलेगी।

IRCTC, UTS, RailMadad समेत इन रेलवे ऐप्स की नहीं होगी जरूरत

मालूम हो कि अभी टिकट बुकिंग करने के लिए आईआरसीटीसी ऐप की जरूरत पड़ती है, तो प्लेटफार्म और जनरल टिकट के लिए UTS ऐप की जरूरत होती है। वहीं RailMadad पर यात्री ट्रेन स्टेटस समेत अन्य जानकारी चेक कर सकते है। वहीं रेलवे की नई ऐप IRCTC Super App के लॉन्च होने के बाद इन सभी ऐप की जरूरतें खत्म हो जाएगी। क्योंकि एक ही ऐप पर रेलवे द्वारा सारी सुविधा प्रदान की जाएगी, ताकि यात्रियों को अलग-अलग ऐप पर जाकर बार- बार लॉगिन ना करना पड़े।

IRCTC Super App की खासियत

गौरतलब है कि इस IRCTC Super App का मकसद एक ही जगह पर यात्रियों को सभी सुविधा मुहैया कराना है, चाहे वह शिकायत हो, टिकट बुकिंग हो या फिर अन्य जरूरी सुविधा। वहीं इस ऐप की बात करें तो इस ऐप में जनरल टिकट, प्लेटफार्म टिकट, स्वादिष्ट भोजन, ट्रेन ट्रैक सुविधा, फीडबैक संबंधित सभी जरूरी चीजें इस ऐप पर उपलब्ध रहेंगी। हालांकि अभी तक तारीख की घोषणा नहीं की गई है कि इस ऐप को आम लोगों के लिए कब लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह ऐप इस साल के आखिरी और अगले साल के पहले महीने में लॉन्च किया जा सकता है। रेलवे द्वारा यह काफी सराहनीय कदम माना जा रहा है।

क्या मौजूद IRCTC ऐप हो जाएगा बंद?

गौरतलब है कि इस खबर के बाद अब कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि IRCTC New App लॉन्च होने के बाद ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला IRCTC ऐप बंद हो जाएगा, तो हम आपको बता दें कि इस ऐप के बाद भी यात्री IRCTC ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे और टिकट भी बुक कर सकेंगे।

Exit mobile version