Shakti Express Cargo Service: भारतीय डाक विभाग विश्व का सबसे बड़ा डाक विभाग है। हमारे देश में 55 हजार से भी अधिक डाकघर हैं। ऐसे में अब यह विभाग जल्द ही अपनी एक नई सेवा शुरू करने जा रहा है। बता दें कि इंडियन रेलवे और इंडिया पोस्ट ने मिलकर गुरुवार को संयुक्त पार्सल सेवा की शुरुआत की। इस सेवा के द्वारा पार्सल को सीधे तरीके से लेकर सीलबंद बॉक्स के साथ समय से पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस सेवा की शुरुआत गुरुवार को की। ऐसे में इस डाक सेवा में और क्या चीजें खास हैं आइए जानते हैं ।
शक्ति एक्सप्रेस कार्गो सेवा के तहत शुरू की गई सेवा
इस सेवा की शुरुआत शक्ति एक्सप्रेस कार्गो सेवा के तहत की जा रही है। यह सेवा ग्राहकों को डोर टू डोर सेवा प्रदान करेगी। इस सर्विस को गुरुवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने झंडी दिखाकर शुरू किया। बताया जा रहा है कि यह सेवा भारतीय रेलवे और डाक विभाग के बीच सहयोग बजट घोषणा 2022-2023 का हिस्सा है। रेल मंत्री ने इसकी शुरुआत अभी चार शहरों में की है। इन चार शहरों में दिल्ली से कोलकाता, बेंगलुरु से गुवाहाटी, सूरत से मुजफ्फरपुर और हैदराबाद से हजरत निजामुद्दीन शामिल है।
ये भी पढ़ें: Chardham Yatra 2023 से पहले श्रद्धालुओं पर पड़ी महंगाई की मार, 5 फीसदी तक बढ़ने जा रहा है बसों का किराया
डोर स्टेप को मिलेगा बढ़ावा
इस सेवा के तहत अभी 15 क्षेत्रों को शामिल करने की योजना सरकार के द्वारा बनाई गई है। रेलवे इन पार्सल को आपके घर से उठाएगा और सुरक्षित स्थान तक पहुंचाएगा।रेलवे और डाक विभाग की तरफ से इस सेवा के मुख्य आकर्षण डोर स्टेप पिकअप और डिलीवरी, समयबद्ध ट्रेन सेवा, सस्ती टैरिफ, मोबाइल एप्लिकेशन, पैलेटाइजेशन ढके हुए और सीलबंद बक्सों के माध्यम से परिवहन, सेमी-केनाइज्ड हैंडलिंग, नुकसान के लिए कार्गो के घोषित मूल्य का 0.05 प्रतिशत पर बीमा क्षति सुविधा दी गई है।
ये भी पढ़ें: CITROEN C3: 30000 रुपये की छूट के साथ मिल रही है ये प्रीमियम कार, जानें इसके तगड़े फीचर्स
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।