Lado Protsahan Yojana: राज्य सरकार द्वारा महिलाओं और बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए तरह- तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। इसी बीच राजस्थान की भजनलाल सरकार द्वारा बेटियों के लिए एक नई योजना चलाई जा रही है जिसका नाम है लाडो प्रोत्साहन योजना जिसके तहत बेटियों को मिलते है 1 लाख रूपये। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
क्या है Lado Protsahan Yojana?
राजस्थान राज्य की सरकार की तरफ से राजस्थान Lado Protsahan Yojana के तहत अलग-अलग श्रेणियों के हिसाब से बेटी को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के माध्यम से प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता गरीब परिवारों की बेटियों को अलग-अलग स्तर पर आर्थिक सहायता दी जाती है।
बेटियों को मिलेंगे 1 लाख रूपये की धानराशि
- आपको बता दें कि इस योजना के तहत पूरे 7 किस्तों में बेटियों के लिए 1 लाख रूपये प्रदान किया जाता है।
- लड़की के जन्म पर मिलेंगे 2500 रूपये।
- बालिका के 1 साल पूरे होने और संपूर्ण टीकाकरण होने पर ढाई हजार रुपए मिलेंगे।
- सरकारी स्कूल या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में पहली कक्षा में प्रवेश करने पर मिलेंगे 4000 रूपये।
- 6वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर मिलेंगे 5 हजार रूपये।
- 10वीं कक्षा में दाखिला लेने पर मिलेंगे 11 हजार रूपये।
- 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर मिलेंगे 25 हजार रूपये।
- आखिर किश्त सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से ग्रेजुएशन की परीक्षा उत्तीर्ण करने और 21 वर्ष की आयु होने पर 50 हजार रुपए सरकार आपकी बच्ची को देगी।
- यानि कुल राशि 1 लाख रूपये मिलेंगे।
योजना के लिए पात्रता
- प्रसूता का राजस्थान राज्य की मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- बच्ची का जन्म किसी सरकारी हॉस्पिटल या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी अस्पताल में होना अनिवार्य है।
- गर्भवती महिला का एएनसी जांच के बाद राजस्थान की मूल निवासी होना का प्रमाण पत्र जमा कराना होगा।
- इस योजना में किसी विशेष जाति, वर्ग या धर्म को महत्व नहीं दिया गया है, सबको बराबर रखा गया है।
- यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी बच्ची का जन्म 1 अगस्त 2024 और इसके बाद का होना चाहिए।
- लाभार्थी के पास इस योजना के अंतर्गत सभी आवश्यक दस्तावेज होने अनिवार्य हैं।
इस योजना ने संबंधित सभी आवश्यक जानकारी आपको सरकारी वेबसाइट https://wcd.rajasthan.gov.in/home पर उपलब्ध है।