Saturday, November 23, 2024
Homeबिज़नेसLayoff 2023: Facebook के बाद Amazon कर रहा दूसरे राउंड की छटनी,...

Layoff 2023: Facebook के बाद Amazon कर रहा दूसरे राउंड की छटनी, 9000 कर्मचारी होंगे बेरोजगार

Date:

Related stories

Amazon Great Indian Festival 2024 का धमाकेदार आगाज कल, Earbuds से लेकर स्मार्टफोन तक, यहां चेक करें टॉप डील

Amazon Great Indian Festival 2024: देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों की चर्चित ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट और ई-कॉमर्स कंपनियों में से Amazon पर आगामी कल यानी 26 सितंबर से Great Indian Festival Sale 2024 की शुरुआत हो रही है।

Layoff 2023: अंतरराष्ट्रीय मार्केट में आर्थिक और बैंकिंग संकट के कारण कई बड़ी कंपनियां अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है। इसी बीच एक खबर आई है कि, दुनिया का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन सेकंड राउंड की छटनी के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसा बताया जा रहा है कि, अगले कुछ हफ्तों में अमेजन अपने कई हजार कर्मचारियों को बेरोजगार करने की तैयारी कर रहा है।

9,000 कर्मचारियों की छंटनी

ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन की सीईओ Andy Jassy ने इस ले -ऑफ की घोषणा की है। अमेजन अपनी दूसरे राउंड की छटनी में करीबन 9,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगा।‌ बता दें कि, कुछ महीने पहले ही अमेजन ने अपनी वर्क फोर्स से कुल 18000 कर्मचारियों छटनी की थी। ऐसे में कंपनी एक बार फिर छटनी कर अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है।

इस सेक्शन के लोग होंगे प्रभावित

इन कर्मचारियों को अगले कुछ हफ्तों में बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। एक ब्लॉग पोस्ट में कंपनी की सीईओ ने कहा कि, कंपनी ने छटनी का जो प्लान बनाया है उसमें ज्यादातर AWS, Advertising और Twitch सेक्शंस के लोग प्रभावित होंगे।

Also Read: PM Modi और जापान के प्रधानमंत्री के बीच दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग, पार्क में गोलगप्पे के साथ ठंडी लस्सी का उठाया लुफ्त

इस कारण से लिया फैसला

अमेजन के सीईओ ने आगे कहा कि, मौजूदा समय में और निकट भविष्य में अर्थव्यवस्था में जो अनिश्चितता दिखाई दे रही है, उसे देखते हुए हमने अपनी लागत और हेडकाउंट को और अधिक सुव्यवस्थित करने का ऑप्शन चुना है उन्होंने अपने पोस्ट में आगे कहा कि कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में पर्याप्त मात्रा में नए कर्मचारियों को जोड़ा है। लेकिन अनिश्चित अर्थव्यवस्था ने हमें लागत और कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने के लिए मजबूर किया है।

मेटा ने भी लिया कड़ा फैसला

बैंकिंग संकट और मंदी के कारण कई बड़ी कंपनियां छटनी कर रही हैं। हाल ही में फेसबुक की मेटा कंपनी से जानकारी सामने आई थी कि, कंपनी 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों निकालेगी। बता दें कि, मेटा ने पिछले साल में करीबन 11,000 कर्मचारियों को कंपनी से निकाला था। हाल ही में कंपनी ने ऐलान किया कि वह दूसरे राउंड की छटनी के लिए भी पूरी तरह से तैयार है।

Also Read: Refrigerator Care Tips: दीवार के पास रेफ्रिजरेटर रखने से होते हैं ये बड़े नुकसान, जानें कितनी दूरी है जरूरी?

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories