Friday, November 22, 2024
Homeबिज़नेसLayoff 2023: ट्विटर, मेटा के बाद इस बड़ी कंपनी में होगी छटनी,...

Layoff 2023: ट्विटर, मेटा के बाद इस बड़ी कंपनी में होगी छटनी, 450 कर्मचारी होंगे बेरोजगार

Date:

Related stories

Layoff 2023: Facebook के बाद Amazon कर रहा दूसरे राउंड की छटनी, 9000 कर्मचारी होंगे बेरोजगार

दुनिया का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन सेकंड राउंड की छटनी के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसा बताया जा रहा है कि, अगले कुछ हफ्तों में अमेजन अपने कई हजार कर्मचारियों को बेरोजगार करने की तैयारी कर रहा है।

Layoff 2023: अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरते मार्केट और बढ़ती महंगाई को देखते हुए कई कंपनियां कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही हैं। पिछले कुछ समय पहले ट्विटर और मेटा ने भी हजारों की संख्या में अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था और अब इस लिस्ट में एक और नाम जोड़ने जा रहा है। बता दें कि, ये कंपनी अपने 450 कर्मचारियों को बेरोजगार करने की फिराक में है। 450 कर्मचारियों को निकालने के साथ ही कंपनी अपनी वर्क फोर्स में से 2 फ़ीसदी कर्मचारियों की संख्या को कम करने जा रही है।

छटनी करने का कारण

टि्वटर और फेसबुक की पैरंट कंपनी मेटा के बाद यूएस बायोटेक्नोलॉजी फर्म अमेज़न कंपनी छटनी करने जा रही है। इस छटनी को लेकर कंपनी ने बताया कि, दवा की कीमतों पर दबाव और महंगाई दर के उच्च स्तर के कारण कंपनी ने यह फैसला लिया है।

Also Read: कई बाइक्स का खेल बिगाड़ेंगी Royal Enfield की नई Interceptor 650 और Continental GT 650, देखते ही खरीदने का करेगा मन

ट्विटर और मेटा ने भी की छटनी

बायोटेक्नोलॉजी फर्म अमेज़न से पहले यूएस की ट्विटर और मेटा ने भी कई कर्मचारियों को बेरोजगार किया था। ट्विटर ने पिछले साल करीबन 10,000 कर्मचारियों को कंपनी से निकाला था। वहीं मेटा की तरफ से भी जानकारी मिली है कि, वह भी अप्रैल में 10,000 कर्मचारियों को निकालने जा रही है। इसी के साथ ऐमेज़ॉन माइक्रोसॉफ्ट नेटफ्लिक्स जैसी कई कंपनियां भी अपने कई कर्मचारियों को निकाल रही है

इन कंपनी ने कर्मचारियों को किया बेरोजगार

  • फेसबुक पैरेंट मेटा ने पहले 11 हजार और अब 10 हजार कर्मचारियों को निकाला जाएगा.
  • Spotify 600 कर्मचारियों को निकालेगा
  • अल्फाबेट इंक 12,000 नौकरियों को समाप्त कर रहा है.
  • माइक्रोसॉफ्ट 10,000 नौकरियों में कटौती करेगी.
  • अमेजन ने 18,000 की छंटनी.
  • ट्विटर इंक ने पहले 200 फिर 3700 कर्मचारियों को निकाल दिया था.
  • सेलफोर्स 10 फीसदी नौकरी में कटौती करेगा.
  • एचपी इंक में 6000 कर्मचारियों की छंटनी करेगा.
  • डेल टेक्नोलॉजीज इंक 6650 कर्मचारियों को निकालेगा

Also Read: लॉकडाउन पर बनी फिल्म Bheed को लेकर बरपा हंगामा, जानें क्यों हटाया गया यूट्यूब से Trailer ?

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories