Monday, December 23, 2024
Homeबिज़नेसLoan Apps in India: Nithin Kamath ने डिजिटल लोन ऐप्स पर जाहिर...

Loan Apps in India: Nithin Kamath ने डिजिटल लोन ऐप्स पर जाहिर की चिंता, कहा- ‘ये ऐप्स लुटेरे साहूकार’

Date:

Related stories

Stock Market: एक झटके में धड़ाम हुआ शेयर बाजार! निवेशकों का 10 लाख करोड़ स्वाहा; जानें Anand Mahindra की प्रतिक्रिया

Stock Market: शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों को आज बड़ा झटका लगा है। जानकारी के मुताबिक ग्लोबल बाजारों में भारी गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार में भी बड़ी गिरावट के साथ शुरुआत हुई है।

Loan Apps in India: देश की फेमस ब्रोकरेज कंपनी जेरोधा के फाउंडर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नितिन कामथ (Nithin Kamath) एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल नितिन कामथ ने डिजिटल लोन देने वाले ऐप्स को खतरनाक बताया है। नितिन कामथ ने इन ऐप्स को लेकर चेतावनी जारी करते हुए कहा कि एक्स (ट्विटर) पर अपने आधिकारिक अकाउंट से एक लंबा चौड़ा नोट लिखा है। अपनी पोस्ट में उन्होंने इन ऐप्स द्वारा बढ़ते खतरे पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने इन ऐप्स की तुलना डिजिटल साहूकारों से की है।

नितिन कामथ बोले ये एक खतरे का संकेत

नितिन कामथ ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘वित्त ऐप्स जो संपर्कों, संदेशों, फ़ोटो आदि तक पूर्ण पहुंच मांगते हैं, एक खतरे का संकेत हैं, खासकर यदि यह एक लो ऐप है। इनमें से बहुत सारे लोन देने वाले ऐप्स लुटेरे साहूकारों (हिंदी में सूदखोर) के डिजिटल अवतार हैं।‘

ऐसे लोगों में हो रही है बढ़ोतरी- नितिन कामथ

नितिन कामथ ने आगे लिखा, ‘संदिग्ध और अवैध लोन ऐप्स से धोखा खाने वाले लोगों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। इन ऐप्स के जाल में फंसकर कई लोग अक्सर आत्महत्या जैसे कठोर कदम उठा लेते हैं। प्रतिबंधित प्रत्येक अवैध ऋण ऐप के लिए, दो नए पॉप-अप आते हैं। यह एक मोल-भाव का खेल बन गया है।’

नितिन कामथ ने साथ ही कहा, ‘जो बात इन ऐप्स को घृणित बनाती है वह यह है कि इनमें से कई ऐप पहले ही 10% तक की कटौती कर लेते हैं। फिर तथ्य यह है कि ब्याज दरें 50% से 100% या 200%+ तक होती हैं। जो लोग इन ऐप्स पर उधार लेते हैं उनके लिए ऐसी अनावश्यक शर्तों के साथ चुकाना असंभव है। लेकिन यह देखते हुए कि इन ऐप्स पर उधार लेने वाले लोग हताश हैं, वे अच्छे प्रिंट पर ध्यान नहीं देते हैं।‘

लोन के पुराने तरीकों पर भी उठाएं सवाल

उन्होंने लिखा, ‘पारंपरिक ऋणदाता पैसा वसूलने के लिए शारीरिक धमकियों का सहारा लेते हैं। ये लोन ऐप्स लोगों को उनके सभी संपर्कों को कॉल करके और निजी तस्वीरें और छेड़छाड़ की गई भद्दी तस्वीरें साझा करके परेशान करते हैं।‘

उन्होंने कहा, ‘मुझे हमेशा आश्चर्य होता है यदि कोई बिना किसी संपर्क, फोटो या संदेश के नई सिम और फोन का उपयोग करता है तो क्या होगा? अगर कोई इस सिस्टम से गेम खेलता है तो ये ऐप पैसे वसूलने के लिए क्या करेंगे? ऐसा नहीं है कि ये अवैध ऋण ऐप्स क्रेडिट ब्यूरो को रिपोर्ट करते हैं।‘

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories