Home ख़ास खबरें LPG Price: चुनावों से पहले गैस सिलेंडर के गिरे दाम, जानें ...

LPG Price: चुनावों से पहले गैस सिलेंडर के गिरे दाम, जानें ताजा रेट्स

0
LPG PRICE
LPG PRICE

LPG Price: लोक सभा चुनावों से पहले देश की जनता को बड़ी राहत मिली है। सरकार के द्वारा गैसे सिलेंडर के दामों को कम LPG Gas Cylinder Price Cut कर दिया गया है। गैस सिलेंडर की कीमतों में 30.50 रुपये कम किए गए हैं। लेकिन ध्यान रहे ये कटौती कॉमर्शियल गैस सिलेंडर Commercial LPG पर की गई है। घरेलू गैसे सिलेंडर पर लोगों को किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिली है।

गैस सिलेंडर के दाम हुए कम LPG Gas Cylinder Price Cut

पिछले तीन महीनों से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ते जा रहे थे। लेकिन अब थोड़ी सी राहत मिली है। ये दाम अलग -अलग राज्यों में भिन्न हैं। दिल्ली में 30.50 रुपये की कटौती ,कोलकाता में 32 रुपये ,मुंबई में 31.50 रुपये और चेन्नई में 30.50 रुपये की कटौती की गई है। ये देश के चारों बड़े महानगरों के दाम हैं।

19 किलो का कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1750 से लेकर 1800 तक की कीमत के आस-पास में आता है। ऐसे में अब इनकी कीमतों से 30 रुपए कम होने से लोगों राहत मिलेगी। आपको बता दें, अभी 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर सरकार की तरफ से घरेलू सिलेंडर पर 100 रुपए कम हुए थे। तब से लेकर अभी तक घरेलू सिलेंडर पर कोई बदलाव नहीं हुआ है।

कॉमर्शियल LPG सिलेंडर क्या होता है?

देश में तेल कंपनियों के द्वारा हर महीने 1 अप्रैल को नए दाम जारी किए जाते हैं। ऐसे में आज कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों को कम कर दिया गया है। इसका फायदा होटलों को सबसे ज्यादा होगा। कमर्शियल सिलेंडर का यूज होटल, रेस्तरां और दुकानों में किया जाता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version