Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश 13324 ट्रेनें, हेल्पलाइन नंबर, प्राथमिक चिकित्सा, सेल्फी प्वाइंट; Mahakumbh 2025 को लेकर...

13324 ट्रेनें, हेल्पलाइन नंबर, प्राथमिक चिकित्सा, सेल्फी प्वाइंट; Mahakumbh 2025 को लेकर क्या है रेलवे की खास तैयारियां? जानें डिटेल

Mahakumbh 2025: सेल्फी प्वाइंट से लेकर हेल्पलाइन नंबर तक रेलवे ने महाकुंभ को देखते हुए यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं देने की योजना बनाई है।

0
Mahakumbh 2025
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Mahakumbh 2025: पूरे 12 वर्ष बाद प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ पूरी दुनिया में अपनी अलौकिकता दिखाने के लिए तैयार हो रहा है। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को लेकर विश्व स्तर की तैयारियां हो रही है। वहीं अब रेलवे भी इसे भव्य बनाने की तैयारियों में जुट गया है। गौरतलब है कि भारत में लंबी दूरी के सफर के लिए यात्रियों की पहली पसंद रेलवे है। इसी को देखते हुए Mahakumbh 2025 के लिए रेलवे ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है। जिससे प्रयागराज पहुंचने वाले यात्रियों का काफी फायदा मिलेगा। चलिए आपको बताते है कि महाकुंभ को लेकर क्या है रेलवे की तैयारियां।

Mahakumbh 2025 के लिए 13324 ट्रेनें चलाएगी भारतीय रेलवे

मालूम हो कि 13 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले Mahakumbh 2025 में देश- विदेश से करीब 38 करोड़ से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है।

वहीं रेलवे ने लंबी और छोटी दूरी के लिए 13324 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है जो ऐतिहासिक माना जा रहा है। भीड़ को नियंत्रण करने के लिए रेलवे ने इसका ऐलान किया है।

हेल्पलाइन नंबर, प्राथमिक चिकित्सा रेलवे की पहली प्राथमिकता

Mahakumbh 2025 को देखते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे शशिकांत त्रिपाठी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि “रेलवे प्रशासन अधिक ट्रेन चलाने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है। और इससे अलग अलग तरह-तरह की ट्रेने शामिल है”। यात्रियों की सहायता के लिए अलग- अलग भाषा में अनाउंसमेंट की भी सुविधा होगी। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 1800-4199-139 भी जारी किया गया है। साथ ही प्राथमिक चिकित्सा के लिए भी कई जगहों पर इसका केंद्र बनाया गया है। ताकि किसी दुर्घटना पर यात्रियों को प्राथमिक उपचार मिल सके।

रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन पर बनाया सेल्फी प्वाइंट

गौरतलब है कि आज के समय में सेल्फी और फोटो खीचवाने का क्रेज काफी ज्यादा है, वहीं देखते हुए रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन पर एक सेल्फी प्वाइंट बनाया है।

बता दें Mahakumbh 2025 की थीम पर ही प्लेटफार्म पर दिव्य भव्य कुम्भ बड़े- बड़े अक्षरों में लिखा गया है। यात्री यहां पर आकर सेल्फी और फोटो खिंचवा सकते है।

Mahakumbh 2025 के दौरान यात्रियों को मिलेगी खास सुविधा

यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए Mahakumbh 2025 के दौरान प्रयागराज में आने वाले यात्रियों के लिए स्टेशन भवनों, प्लेटफॉर्मों, वकर शेड, सीसीटीवी कैमरे, शौचालयों को दुरूस्त किया जा रहा है ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

Exit mobile version