Saturday, October 19, 2024
Homeबिज़नेसMahila Samman Saving Certificate: ध्यान दें! बंद होने से पहले सरकार के...

Mahila Samman Saving Certificate: ध्यान दें! बंद होने से पहले सरकार के इस खास बचत योजना में करें निवेश, मिलेगा तगड़ा रिटर्न; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Ladki Bahin Yojana का लाभ उठाना हुआ आसान! इस स्टेप से खटाखट करें आवेदन और झटपट पाएं 1500 रुपये की धनराशि

Ladki Bahin Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की 'लाडली बहना योजना' के तर्ज पर ही महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सरकार ने लड़की बहिन योजना की शुरुआत की है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक मदद प्रदान करना है ताकि वे सशक्त हो सकें।

Mahila Samman Saving Certificate: केंद्र सरकार द्वारा समय- समय पर वरिष्ठ नागिरकों, महिलाओं, पुरूषों के लिए बचत योजना लाती रहती है। सबसे खास बात यह है कि इसका ब्याज सालाना ब्याज दर काफी ज्यादा होता है। इस बीच एक योजना की काफी चर्चा हो रही है जिसे साल 2023 में लाया गया था, उस योजना का नाम है महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना, इसके तहत महिलाएं अधिकतम 2 सालों के लिए 2 लाख रूपये तक जमा कर सकती है। हालांकि अब खबर सामने आ रही है सरकार द्वारा इस योजना को मार्च 2025 में बंद किया जा सकता है। आईए जानते है इसस जुड़ी सभी जानकारी।

क्या है महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना?

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र अप्रैल 2023 से मार्च 2025 तक दो वर्षों के लिए उपलब्ध एकमुश्त योजना है। यह महिलाओं या लड़कियों के नाम पर एक निश्चित ब्याज पर दो वर्षों के लिए अधिकतम 2 लाख रुपये तक जमा करने की सुविधा प्रदान करती है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस योजना को बंद किया जा सकता है क्योंकि महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी छोटी बचत योजनाओं ने अतीत में अच्छा प्रदर्शन किया है।

इस योजना में कैसे करें निवेश

अगर कोई इस योजना में निवेश करना चाहता है तो वह इन संबंधित बैंक में जाकर महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना के तहत खाता खुलवा सकता है, जिसमे पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल है।

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश के फायदें

इस योजना का सबसे अच्छी बात यह है कि सरकार की तरफ से सालाना 7.5 प्रतिशत का ब्याज दर मिलता है। इसके अलावा इस स्कीम में अधिकतम 2 लाख तक निवेश कर सकते है, वहीं न्यूनतम 1000 रूपये से निवेश शुरू कर सकते है। इसके अलावा इस स्कीम में पैसे भी सुरक्षित रहते है। 2 साल बाद मिलने वाली राशि पर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगता है।

Latest stories