Home बिज़नेस Money Mahila Samman Savings Scheme: 50000, 100000 और 200000 निवेश करने पर कितना...

Mahila Samman Savings Scheme: 50000, 100000 और 200000 निवेश करने पर कितना मिलेगा रिटर्न, जानें पूरा कैलकुलेशन

0
Mahila Samman Savings Scheme

Mahila Samman Savings Scheme: Mahila Samman Savings Scheme सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जाने वाली एक विशेष योजना है। यह एक जमा योजना है जिसमें महिलाओं को बहुत अच्छा ब्याज दिया जाता है। MSSC में दो साल तक पैसा जमा करना होता है। दो साल के बाद आपको पूरी रकम ब्याज और मूलधन के साथ वापस मिल जाती है। फिलहाल इस स्कीम पर ब्याज 7.5 फीसदी है। ऐसे में अगर आप इस सरकारी योजना में 50000 रुपये 100000 रुपये और 200000 रुपये का निवेश करते हैं तो आपको कितना रिटर्न मिलेगा। चलिए आपको बताते है पूरा कैलकुलेश।

50 हजार रूपये से लेकर 2 लाख रुपये तक निवेश पर कितना रिटर्न?

Mahila Samman Savings Scheme
Mahila Samman Savings Scheme

अगर आप 50 हजार रूपये इस स्कीम में निवेश करते है तो दो साल बाद 7.5 फीसदी ब्याज दर पर आपकी राशि पर ब्याज के रूप में 8011 रूपये मिलेंगे। वहीं दो साल बाद आपको कुल 58011 रूपये मिलेंगे। अगर आप 1 लाख रूपये इस स्कीम में निवेश करते है तो दो साल बाद 7.5 फीसदी ब्याज दर पर आपको मैच्योरिटी के समय 116022 रूपये मिलेंगे। इसके अलावा अगर आप 2 लाख रूपये इस स्कीम में निवेश करते है तो दो साल बाद 7.5 फीसदी ब्याज दर पर आपको मैच्योरिटी के समय 232044 रूपये मिलेंगे।

Mahila Samman Savings Scheme: कहां खुलेगा खाता

कोई भी महिला अपना खाता डाकघर या अधिकृत बैंकों में खुलवा सकती है। 18 साल से कम उम्र की लड़कियों के लिए उनके माता पिता खाता खुलवा सकते है। अकाउंट ओपन करवाते वक्त आपको फार्म-1 भरना होगा। साथ ही केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और कलरफुल फोटो आदि की जरूरत पड़ेगी। बता दें कि इस स्कीम का फायदा साल 2025 तक उठाया जा सकता है।

Mahila Samman Savings Scheme में क्या है निकासी के नियम?

Mahila Samman Savings Scheme आप मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालना चाहते है तो आप 1 साल के बाद अपना पैसा निकाल सकते है। यदि खाताधारक गंभीर रूप से बिमार पड़ जाता है या उसकी मृत्यु हो जाती है तो खाना खोलने के 6 महीने बाद महिला सम्मान बचत योजना खाता बंद किया जा सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version