Maiya Samman Yojana: राज्य सरकारों द्वारा महिलाओं , बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों के लिए तरह- तरह की योजना प्रदान की जाती है ताकि लाभार्थियों को इसका लाभ मिल सके। आपको बता दें कि झारखंड में भी महिलाओं के लिए एक ऐसी योजना चलाई जा रही है जिसका नाम है, मंईयां सम्मान योजना। इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में 1000 रूपये भेजे जाते है। आपको बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसकी दूसरी किस्त जारी करने वाले है। चलिए आपको बताते है इस योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी।
क्या है मंईयां सम्मान योजना?
मालूम हो कि मंईयां सम्मान योजना झारखंड सरकार द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाते है। गौरतलब है कि इस योजना का उद्देश्य गरीब और वंचित महिलाओं को बुनियादी सुविधा प्रदान करना है ताकि वह अपनी रोजी- रोटी चला सके।
सीएम हेमंत सोरेन जारी करेंगे दूसरी किस्त
गौरतलब है कि मंईयां सम्मान योजना के तहत 45 लाख महिलाओं को इस योजना का इसका लाभ मिलेगा। सभी के खाते में सीएम द्वारा 1000-1000 रूपये ट्रांसफर किया जाएगा। आपको बता दें कि अलग- अलग प्रोग्राम के जरिए सीएम सोरेन महिलाओं के खाते में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की पहली किस्त की राशि ट्रांसफर कर चुके हैं।
कैसे कर सकते है इस योजना में आवेदन
इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को अंत्योदय श्रेणी में शामिल होना जरूरी है। वहीं महिलाएं इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर ले सकती हैं। यह फॉर्म महिलाओं को बिना किसी शुल्क के दिया जाएगा। आवेदक को फॉर्म में जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी। बता दें कि अकाउंट डिटेल, पासबुक की कॉपी, आधार कार्ड समेत कई अन्य दस्तावेज फॉर्म के साथ लगाने होंगे। वहीं इसके बाद फॉर्म को आंगनबाड़ी में ही जमा करना होगा।